diwali horizontal

जनता की समस्याओं के समाधान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी: ए.के. शर्मा

0 50

जनता की समस्याओं के समाधान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी: ए.के. शर्मा

लखनऊ: नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने राजधानी स्थित अपने आवास पर आयोजित जनसुनवाई में बड़ी संख्या में आए नागरिकों की शिकायतें सुनीं। विभिन्न जनपदों से आए लोगों ने सीवर लाइन, सड़क निर्माण, विद्युत बिल सुधार, पोल शिफ्टिंग और अन्य स्थानीय समस्याओं को विस्तार से रखा।मंत्री शर्मा ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण समाधान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस प्रक्रिया में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।विशेष रूप से विद्युत विभाग से जुड़ी शिकायतों पर मंत्री शर्मा ने सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तार और पोल लगाने या शिफ्टिंग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के जमीन मालिकों की सहमति लेना अनिवार्य है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पूर्व सहमति से ही विवादों और अनावश्यक परेशानियों से बचा जा सकता है।मंत्री शर्मा ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जनता को किसी भी हाल में अनावश्यक परेशान न होने दिया जाए। हर शिकायत का समाधान तेजी से और पूरी गंभीरता के साथ किया जाना चाहिए, ताकि लोगों को राहत मिल सके और शासन-प्रशासन पर जनता का विश्वास और मजबूत हो।

Leave A Reply

Your email address will not be published.