diwali horizontal

निगोहां पुलिस ने लूट की वारदात का किया खुलासा: दो वांछित लुटेरे गिरफ्तार, मोबाइल और नकदी बरामद

0 41

निगोहां पुलिस ने लूट की वारदात का किया खुलासा: दो वांछित लुटेरे गिरफ्तार, मोबाइल और नकदी बरामद

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत थाना निगोहां पुलिस ने लूट की एक बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए दो वांछित शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने लूटा गया मोबाइल फोन और 1100 रुपये नकद बरामद किए हैं। पुलिस टीम की सक्रियता और तकनीकी निगरानी के चलते घटना के महज कुछ ही दिनों में अभियुक्तों को पकड़ लिया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 09 नवम्बर 2025 को वादी अमरेश कुमार पुत्र स्व. प्रकाश मिश्रा निवासी ग्राम सिसेंडी, थाना मोहनलालगंज, लखनऊ अपने घर से साइकिल चलाकर अखबार वितरण के लिए ग्राम गौतमखेड़ा जा रहे थे। जैसे ही वे दाउदपुर पेट्रोल पंप के आगे जंगल के पास पहुंचे, दो अज्ञात युवक जिन्होंने अपने मुंह पर मास्क लगाया हुआ था, अचानक सामने आ गए और उन्हें रोक लिया। दोनों ने वादी के साथ मारपीट की और उनके पास मौजूद सैमसंग कंपनी का मोबाइल (मॉडल नं. GTE-1200X, रंग काला) जिसमें एयरटेल सिम नं. 7521095605 लगा था, तथा 1320 रुपये नकद लूटकर जंगल की ओर फरार हो गए।घटना की जानकारी पर थाना निगोहां पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुकदमा संख्या 209/2025 धारा 115(2)/309(4) बीएनएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया और उच्चाधिकारियों के निर्देश पर दो विशेष टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीमों ने घटना के खुलासे के लिए लगातार प्रयास करते हुए करीब 150 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, स्थानीय लोगों और संदिग्धों से पूछताछ की और तकनीकी साक्ष्य जुटाए।लगातार प्रयासों के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि घटना में शामिल दोनों संदिग्ध युवक गौतमखेड़ा तिराहे के पास सिसेंडी जाने वाले मार्ग पर दिखाई दिए हैं। सूचना पर विश्वास करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर दोनों संदिग्धों को पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम राज पुत्र स्व. योगेश कुमार (20 वर्ष) एवं सूर्यकान्त उर्फ गोलू पुत्र शिवकुमार (19 वर्ष), दोनों निवासी ग्राम गोविन्दपुर, थाना मोहनलालगंज, जनपद लखनऊ बताया। दोनों ने पूछताछ के दौरान लूट की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की।पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन और 1100 रुपये नकद बरामद किए हैं। जांच में यह भी सामने आया कि गिरफ्तार अभियुक्त राज का आपराधिक इतिहास है  उसके विरुद्ध थाना निगोहां में मुकदमा संख्या 173/2025 धारा 191(2)/115(2)/351(3) बीएनएस भी दर्ज है।थाना निगोहां पुलिस टीम ने दोनों अभियुक्तों को विधिक कार्यवाही पूरी करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु नियमित गश्त, चेकिंग और निगरानी को और अधिक सघन किया गया है, जिससे किसी भी आपराधिक गतिविधि पर शीघ्र अंकुश लगाया जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.