diwali horizontal

राजीव गांधी जयंती पर कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ का स्वास्थ्य शिविर, प्रदेशभर में कार्यक्रमों की रूपरेखा घोषित

0 53

राजीव गांधी जयंती पर कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ का स्वास्थ्य शिविर, प्रदेशभर में कार्यक्रमों की रूपरेखा घोषित

लखनऊ: प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सोमवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी चिकित्सा प्रकोष्ठ के चेयरमैन डॉ. जियाराम वर्मा और नवनियुक्त प्रदेश कोऑर्डिनेटर डॉ. आज़ाद बेग ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता की। इस अवसर पर कांग्रेस मीडिया विभाग के वाइस चेयरमैन मनीष श्रीवास्तव हिंदवी और प्रदेश प्रवक्ता डॉ. सुधा मिश्रा भी मौजूद रहीं।प्रेसवार्ता में डॉ. जियाराम वर्मा ने बताया कि आधुनिक भारत के निर्माता, पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न स्व. राजीव गांधी की 81वीं जयंती (सद्भावना दिवस) के अवसर पर 20 अगस्त को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय लखनऊ में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें गरीब, मजदूर, किसान, महिलाएं और बच्चों सहित जरूरतमंद लोगों को विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा निशुल्क परामर्श और दवाइयां उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने कहा कि इस शिविर में 20 से 25 विशेषज्ञ चिकित्सक विभिन्न पद्धतियों—एलोपैथी, आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक और यूनानी—के तहत परामर्श देंगे और दवाइयों का वितरण भी होगा। साथ ही रक्तदान शिविर भी आयोजित किया जाएगा।डॉ. आज़ाद बेग ने कहा कि स्वास्थ्य प्रत्येक व्यक्ति की प्राथमिकता है, इसलिए स्व. राजीव गांधी की जयंती पर सबसे पहले प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जा रहा है। इसके बाद आने वाले दिनों में प्रदेश के सभी जिलों में चिकित्सा शिविर लगाए जाएंगे। उन्होंने वर्तमान सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं को पूरी तरह विफल करार देते हुए कहा कि कोरोना काल में ऑक्सीजन और चिकित्सा अव्यवस्थाओं के कारण आम लोगों के साथ-साथ मंत्री और विधायक तक जान गंवा बैठे। हाल ही में बिजनौर जिला अस्पताल में डायलिसिस मरीज की मौत बिजली और डीज़ल की कमी से होना स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली का उदाहरण है।डॉ. बेग ने आगे कहा कि कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ का लक्ष्य न केवल स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से जरूरतमंदों तक सेवाएं पहुंचाना है, बल्कि चिकित्सकों के हितों की रक्षा करना भी है। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों के लिए सुरक्षित कार्यस्थल, उचित वेतन और प्रशिक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संगठन संघर्ष करेगा। वहीं मरीजों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए कमजोर तबके के लिए सस्ती और सुलभ चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराना भी प्राथमिकता होगी।उन्होंने बताया कि कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ आने वाले समय में स्वास्थ्य नीतियों में सुधार हेतु सरकार से संवाद करेगा और जरूरत पड़ने पर सड़क पर उतरकर संघर्ष करने से भी पीछे नहीं हटेगा। आम जनमानस में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के लिए सामुदायिक कार्यक्रम और चिकित्सा शिक्षा से जुड़ी पहलें चलाई जाएंगी।डॉ. बेग ने कहा कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी चिकित्सा प्रकोष्ठ का पुनर्गठन स्वास्थ्य क्षेत्र में बदलाव की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने भरोसा जताया कि संगठन चिकित्सकों और मरीजों दोनों के अधिकारों की रक्षा करते हुए प्रदेश की जनता को गुणवत्तापूर्ण और सस्ती चिकित्सा सेवाएं दिलाने में अग्रणी भूमिका निभाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.