diwali horizontal

अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल गाजीपुर के नरवर गांव पहुंचा, संतप्त परिवारों से की मुलाकात और आर्थिक सहायता प्रदान की

0 55

अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल गाजीपुर के नरवर गांव पहुंचा, संतप्त परिवारों से की मुलाकात और आर्थिक सहायता प्रदान की

गाजीपुर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार आज समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं संसद में मुख्य सचेतक, सांसद धर्मेंद्र यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल गाजीपुर जिले के नरवर गांव पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल ने वहां के संतप्त परिजनों से मिलकर गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं।सांसद धर्मेंद्र यादव ने समाजवादी पार्टी की ओर से स्वर्गीय छोटू यादव की धर्मपत्नी, स्वर्गीय अमन यादव के पिता हीरा यादव, स्वर्गीय रविंद्र यादव और स्वर्गीय अजय यादव के परिवारों को डेढ़-डेढ़ लाख रुपए का आर्थिक सहायता प्रदान किया। वहीं, घायल संतोष यादव और जितेंद्र यादव के परिजनों को 25-25 हजार रुपए की मदद दी गई।इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी, विधायक ओम प्रकाश सिंह, विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव, विधायक जयकिशन साहू, विधायक सुहैब अंसारी उर्फ मन्नू अंसारी, गाजीपुर जिलाध्यक्ष गोपाल सिंह यादव, पूर्व एमएलसी काशीनाथ यादव, समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव, पूर्व एमएलसी विजय यादव, सैदपुर विधायक प्रतिनिधि गोविंद यादव, पूर्व विधायक त्रिवेणी राम सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता और संगठन पदाधिकारी भी उपस्थित थे।प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवारों के दुख में साथ खड़े होने का भरोसा देते हुए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.