diwali horizontal

लखनऊ में चोरी हुई ई-रिक्शा के साथ एक गिरफ्तार, मड़ियांव पुलिस की तत्परता से कुछ ही घंटों में मिला सुराग

0 59

लखनऊ में चोरी हुई ई-रिक्शा के साथ एक गिरफ्तार, मड़ियांव पुलिस की तत्परता से कुछ ही घंटों में मिला सुराग

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र में ई-रिक्शा चोरी की घटना का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी हुई ई-रिक्शा बरामद कर ली है और उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया गया।जानकारी के अनुसार, 15 जुलाई को ग्रीन वैली, अन्ना मार्केट निवासी शफीक ने मड़ियांव थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी ई-रिक्शा (नं. UP32TN4081) मछली मंडी के पास से चोरी हो गई है। इस तहरीर पर पुलिस ने तत्काल अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।16 जुलाई को थाना मड़ियांव की पुलिस टीम जब ताड़ीखाना क्रॉसिंग के पास क्षेत्र में गश्त कर रही थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति चोरी की गई ई-रिक्शा के साथ मड़ियांव अंडरपास के नीचे खड़ा है और उसे बेचने की फिराक में है। इस सूचना पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बताए गए स्थान पर पहुंचकर एक युवक को संदिग्ध अवस्था में ई-रिक्शा के साथ पकड़ लिया।पकड़े गए युवक की पहचान हिमांशु मिश्रा (27 वर्ष) पुत्र स्व. ओमप्रकाश मिश्रा के रूप में हुई, जो मूल रूप से मोहल्ला ढज्जर, बिसवां, जिला सीतापुर का रहने वाला है और वर्तमान में अजीजनगर, मड़ियांव में रह रहा था। वह रिक्शा चालक के रूप में कार्य करता है।पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सफेद रंग की वही ई-रिक्शा बरामद की जिसकी चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। पूछताछ में हिमांशु ने चोरी की घटना स्वीकार कर ली। पुलिस ने पहले दर्ज मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस की वृद्धि करते हुए अभियुक्त को गिरफ़्तार कर लिया और उसे न्यायालय भेज दिया गया।इस कार्रवाई में थाना मड़ियांव के उपनिरीक्षक अखिलेश कुमार, उपनिरीक्षक अनिरुद्ध कुमार मिश्रा, कांस्टेबल दिग्विजय यादव, अर्जुन सिंह और दुर्गेश कुमार वर्मा शामिल रहे।मड़ियांव पुलिस की इस तत्परता से न केवल शिकायतकर्ता को राहत मिली है, बल्कि क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को लेकर आम जनता में भरोसा भी मजबूत हुआ है। पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास की भी अन्य जनपदों से जानकारी जुटा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.