School 1 horizontal

लखनऊ में सम्पन्न हुआ सहकारिता विभाग का ओरिएन्टेशन प्रोग्राम, सहकारिता आंदोलन को तकनीकी मजबूती देने की दिशा में “कोआपरेटिव डेटाबेस सेन्टर” एक अहम कदम

Plant 1 horizontal
0 29

लखनऊ में सम्पन्न हुआ सहकारिता विभाग का ओरिएन्टेशन प्रोग्राम, सहकारिता आंदोलन को तकनीकी मजबूती देने की दिशा में “कोआपरेटिव डेटाबेस सेन्टर” एक अहम कदम

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सहकारिता विभाग द्वारा स्थापित “उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव डेटाबेस सेन्टर” का ओरिएन्टेशन प्रोग्राम 1 अगस्त 2025 को राजधानी के सहकारिता भवन में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जे.पी.एस. राठौर ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत में आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता योगेश कुमार ने मंत्री राठौर का पुष्पगुच्छ, शाल और स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया।इस अवसर पर सहकारिता से समृद्धि अभियान से जुड़े अपर आयुक्त एवं अपर निबंधक तथा प्रबंध निदेशक पीसीयू श्रीकान्त गोस्वामी ने आयुक्त योगेश कुमार एवं अपर आयुक्त (बैंकिंग) अनिल कुमार सिंह का सम्मान किया। कार्यक्रम के दौरान डाटाबेस सेन्टर में कार्यरत सभी डाटा एंट्री ऑपरेटरों को वेलकम किट प्रदान की गई।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री राठौर ने कहा कि सहकारिता क्षेत्र में रोजगार की व्यापक संभावनाएं हैं। उन्होंने बताया कि 23 वर्षों बाद देश में नई सहकारिता नीति लागू की गई है, जो ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक मजबूती और युवाओं को अवसर देने में अहम भूमिका निभाएगी। मंत्री ने डाटाबेस सेन्टर की सराहना करते हुए कहा कि यह सहकारिता आंदोलन को तकनीकी मजबूती देने की दिशा में बड़ा कदम है। इससे ग्राम स्तर की समितियां डिजिटल रूप से सक्षम होंगी और आमजन को पारदर्शी, त्वरित सेवाएं उपलब्ध होंगी।उन्होंने कहा कि यह डाटाबेस सेन्टर समितियों को स्मार्ट रिपोर्टिंग टूल्स से जोड़ेगा, उनकी कार्यक्षमता को बढ़ाएगा और युवाओं को तकनीक के माध्यम से सहकारिता से जोड़ने का माध्यम बनेगा। इसके अलावा चुनाव संबंधी जानकारी तथा विभागीय समस्याओं के समाधान में भी यह सेंटर उपयोगी सिद्ध होगा। उन्होंने कर्मचारियों से संवाद करते हुए उन्हें डेटा की सुचिता और पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश दिए।आयुक्त योगेश कुमार ने डाटाबेस सेन्टर की कार्यप्रणाली और उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला और अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे डेटा फीडिंग एवं एनालिसिस को निर्धारित समय में निष्पादित करें। कार्यक्रम के अंत में अपर आयुक्त (बैंकिंग) अनिल कुमार सिंह ने सभी अतिथियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार जताते हुए समारोह का समापन किया।इस अवसर पर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी आर.के. कुलश्रेष्ठ, श्रीकान्त गोस्वामी सहित डाटाबेस सेन्टर के समस्त अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम सहकारिता क्षेत्र में तकनीकी नवाचार और डिजिटल पारदर्शिता की दिशा में उत्तर प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता का परिचायक बना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.