
पंकज चौधरी यूपी भाजपा के नए अध्यक्ष होंगे:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रहे प्रस्तावक!
लखनऊ: केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी यूपी भाजपा के नए अध्यक्ष होंगे। उन्होंने शनिवार को लखनऊ में भाजपा कार्यालय में नामांकन दाखिल किया। चौधरी के अलावा किसी और ने नामांकन नहीं किया है। ऐसे में पीएम मोदी-अमित शाह के करीबी चौधरी का निर्विरोध अध्यक्ष चुना जाना तय है।
सीएम योगी, दोनों डिप्टी सीएम केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक समेत 10 नेताओं ने चौधरी के नाम का प्रस्ताव रखा। अब रविवार को लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल नए अध्यक्ष के नाम का ऐलान करेंगे।
चौधरी की मां को बेटे के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की बात बताई तो भावुक हो गईं। उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। रोते हुए कहा- बेटा आगे बढ़े, यही आशीर्वाद है।