
कानपुर। कल्याणपुर,पनकी पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो शातिर लुटेरों को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से लूट के 10 मोबाइल समेत एक बाइक बरामद की है। पूछताछ में युवकों ने क्षेत्र में कई लूट की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूली है।
सीसीटीवी फुटेज से हुई थी पहचान
पनकी अब ब्लॉक में रहने वाले रमाकांत पाल के बेटे अंशु पाल 4 दिसंबर को पनकी मंदिर जाने के लिए घर से निकले थेए अभी वह घर से थोड़ी दूर पहुंचे ही थे कि मोबाइल पर उनके एक मित्र का फोन आ गया, जिससे वह बात करने लगे। तभी पीछे से आए बाइक सवार युवकों ने झपट्टा मारकर अंशु का मोबाइल छीन लिया था।
लूट की यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। इस मामले में सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने लुटेरों के हुलिए व बाइक के रंग के आधार पर लुटेरों की तलाश में जुट गई।
शुक्रवार तड़के मुखबिर की सूचना पर पुलिस सब्जी मंडी रोड पहुंची, जहां से गुजर रहे बाइक सवार युवक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगेए लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें धर दबोचा।
पूछताछ में युवकों ने अपना नाम शिवराजपुर के छतरपुर निवासी पिंकू गौतम व रिंकू गौतम बताया। साथ ही उन्होंने बताया कि वह दोनों सगे भाई हैं। जो सुनसान स्थानों से गुजर रहे लोगों से मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देते हैं। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर लूट के 10 मोबाइल समेत बाइक बरामद की है। पनकी थानाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवक शातिर लुटेरे हैं। जो पहले भी लूट के मामले में कई बार जेल जा चुके हैं।