diwali horizontal

महिला से चेन लूट की वारदात का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई चेन व बाइक बरामद

0 131

महिला से चेन लूट की वारदात का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई चेन व बाइक बरामद

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर थाना क्षेत्र में हुई एक महिला से चेन लूट की घटना का पुलिस ने 48 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से लूटी गई सोने की चेन, लॉकेट, मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है। यह सफलता थाना कृष्णानगर और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में मिली है।मामला 22 मई दोपहर करीब एक बजे का है, जब त्रिमूर्ति नगर शांति नगर, सरोजनीनगर निवासी कृष्णा देवी स्काई हिल्टन रोड के रास्ते से गुजर रही थीं। तभी पीछे से आई एक बुलेट मोटरसाइकिल सवार युवक ने उनके गले से सोने की चेन मय लॉकेट झपटकर भाग निकला। महिला ने तत्काल थाने में घटना की सूचना दी, जिसके आधार पर थाना कृष्णानगर में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपायुक्त दक्षिणी की निगरानी में सर्विलांस सेल और थाना पुलिस की संयुक्त टीम बनाई गई। पुलिस टीमों ने घटनास्थल के आसपास लगे लगभग 500 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और तकनीकी व मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की पहचान सुनिश्चित की। इसके बाद 26 मई को गंगाखेड़ा रेलवे अंडरपास के पास से आरोपी शुभम राजपूत को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अलीनगर सुनहरा, थाना कृष्णानगर निवासी शुभम राजपूत (27 वर्ष) के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने बताया कि उसने वारदात को अकेले अंजाम दिया था और मौके से भागने के लिए अपनी रॉयल एनफील्ड बुलेट मोटरसाइकिल (क्लासिक 350, रंग रेड एंड ब्लैक) का इस्तेमाल किया था। आरोपी ने कबूल किया कि वह स्काई हिल्टन रोड पर आने-जाने वाले लोगों की रैकी करता था और मौका देखकर लूट की घटना को अंजाम देता था।पुलिस ने शुभम के पास से लूटी गई सोने की चेन, लॉकेट, एक ओपो मोबाइल फोन और बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की है। पकड़े गए युवक की शैक्षिक योग्यता 12वीं तक है और वह स्थानीय स्तर पर एक सर्राफा की दुकान में काम करता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 304(2) व 317(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।इस सफल अनावरण के बाद स्थानीय नागरिकों में पुलिस की कार्रवाई को लेकर सराहना की जा रही है। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि राजधानी में अपराधों पर नियंत्रण के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है और किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.