diwali horizontal

अयोध्या में प्रतिष्ठा द्वादशी समारोह की रूपरेखा तय, 31 दिसंबर को राजनाथ सिंह करेंगे उद्घाटन

0 32

अयोध्या में प्रतिष्ठा द्वादशी समारोह की रूपरेखा तय, 31 दिसंबर को राजनाथ सिंह करेंगे उद्घाटन

रामनगरी अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक में प्रतिष्ठा द्वादशी समारोह की विस्तृत रूपरेखा को अंतिम रूप दे दिया गया है। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने जानकारी दी कि 31 दिसंबर को इस भव्य समारोह का उद्घाटन रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि के रूप में करेंगे। समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति भी संभावित है।

पांच दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान और श्रीराम कथा

राम जन्मभूमि परिसर की यज्ञशाला और अंगद टीला परिसर में कई धार्मिक आयोजन होंगे।

  • पांच दिवसीय अनुष्ठान:
    27 दिसंबर से 1 जनवरी तक राम जन्मभूमि परिसर की यज्ञशाला में जगदगुरु विश्व प्रसन्न तीर्थ के संयोजन में पांच दिवसीय अनुष्ठान संपन्न होगा।

  • श्रीराम कथा:
    29 दिसंबर से 2 जनवरी तक अंगद टीला परिसर में प्रख्यात कथा प्रवाचक जगदगुरु रामानंदाचार्य स्वामी राम दिनेशाचार्य द्वारा श्रीराम कथा का आयोजन किया जाएगा।

31 दिसंबर से तीन दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव

31 दिसंबर से अंगद टीला परिसर में तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जिसमें देश के प्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

प्रमुख प्रस्तुतियां:

  • अनूप जलोटा: भजन गायन

  • सुरेश वाडेकर: शास्त्रीय व फिल्मी गायन

  • तृप्ति शाक्या: भक्ति संगीत

  • कानपुर की टोली: संगीतबद्ध रामचरित मानस पारायण

  • छत्तीसगढ़ विश्वविद्यालय की टोली: भगवान राम के जीवन पर आधारित नाट्य प्रस्तुति

  • पूजा दिवाकर (आगरा): राम जन्म से लंका विजय तक की कथक नृत्य नाटिका

इसके साथ ही कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया जाएगा, जिसका संयोजन जगदीश मित्तल (दिल्ली) करेंगे। इन कार्यक्रमों में आम श्रद्धालु भी सहभागिता कर सकेंगे।

ट्रस्ट बैठक में अन्य निर्णय

यह बैठक शनिवार को मणिराम दास की छावनी में ट्रस्ट अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की अध्यक्षता में हुई। बैठक में राम मंदिर निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई तथा ध्वजारोहण समारोह में हुए खर्च का विवरण प्रस्तुत किया गया।

बैठक में नृपेंद्र मिश्र, डॉ. अनिल मिश्र, महंत दिनेंद्र दास, नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार मौजूद रहे, जबकि कोषाध्यक्ष गोविंद देवगिरी और गृह सचिव संजय प्रसाद ऑनलाइन माध्यम से जुड़े।

Leave A Reply

Your email address will not be published.