
लखनऊ के कैसरबाग में “डी लोडेड कैफे” पर छापा, अवैध हुक्का बार पकड़ा गया
लखनऊ: पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के जोन पश्चिमी के अंतर्गत थाना कैसरबाग क्षेत्र स्थित डायना होम बिल्डिंग के “डी लोडेड कैफे” में अवैध रूप से संचालित हुक्का बार पर पुलिस ने छापा मारकर कार्रवाई की। इस दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया जबकि रेस्टोरेंट संचालक और मैनेजर फरार हो गए।थाना कैसरबाग पुलिस टीम 29 अप्रैल की रात नियमित गश्त और चेकिंग पर थी, तभी उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि डायना होम बिल्डिंग की पहली मंजिल पर स्थित “डी लोडेड” रेस्टोरेंट में अवैध हुक्का बार चलाया जा रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और रेस्टोरेंट के हाल में 11 हुक्के, पाइप और फ्लेवर के साथ चालू हालत में बरामद किए।पुलिस ने मौके से मोहम्मद इरफान पुत्र मोहम्मद इस्लाम (निवासी हुरमतनगर टांडा, रामपुर; वर्तमान पता- राजाजीपुरम, लखनऊ) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि वह वहां हुक्का बार का काम देख रहा था। वहीं, रेस्टोरेंट का संचालक मोहम्मद फरहान और मैनेजर मोहम्मद तारिक पुलिस कार्रवाई के दौरान फरार हो गए।गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त के खिलाफ थाना कैसरबाग पर मुकदमा संख्या 70/2025 धारा 271/223 बीएनएस व सिगरेट व अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम 2003 की धारा 4/25 के तहत केस दर्ज किया गया है। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।इस पूरी कार्रवाई को चौकी प्रभारी खंदारी बाजार शैलेश प्रताप सिंह, चौकी प्रभारी मकबूलगंज अरविंद कुमार, उपनिरीक्षक विशाल सिंह, चंदन मिश्रा, कांस्टेबल कुलदीप राठौर, ध्रुव सिंह, ध्रुव कुमार और महिला कांस्टेबल कु. रूबी की टीम ने अंजाम दिया। पुलिस ने हुक्का बार सील कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।
