diwali horizontal

गोसाईगंज में दिव्यांग युवक की हत्या का खुलासा, उधार के पैसे के विवाद में आरोपी गिरफ्तार

0 54

गोसाईगंज में दिव्यांग युवक की हत्या का खुलासा, उधार के पैसे के विवाद में आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ, 2 सितंबर: गोसाईगंज थाना पुलिस ने दिव्यांग युवक की हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार हत्या की वजह करीब 50 हजार रुपये के लेन-देन का विवाद था। पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद हुआ है।मामला ग्राम गदियाना, थाना मोहनलालगंज का है, जहां रहने वाला पवन (26) दोनों पैरों से दिव्यांग होते हुए भी ई-रिक्शा चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। उसी गांव का रहने वाला मोहित रावत उर्फ रोहित करीब दो साल पहले अपनी बहन की शादी के लिए पवन से 50 हजार रुपये उधार लेकर गया था। पवन अक्सर पैसे लौटाने की मांग करता था, लेकिन आरोपी हर बार टालता रहा। इसको लेकर कई बार दोनों के बीच विवाद भी हुआ।परिजनों के अनुसार, दो दिन पहले भी जब पवन ने पैसे मांगे तो आरोपी ने साफ मना कर दिया और धमकी दी कि ज्यादा दबाव डाला तो अंजाम बुरा होगा। अगले दिन यानी 1 सितंबर की सुबह आरोपी मोहित रावत पवन के पास आया और पैसे लौटाने का बहाना बनाकर उसे अपने साथ ले गया। वह पवन के ई-रिक्शे में बैठकर खुजौली-परेहटा मार्ग की ओर गया और सुनसान जगह पर पहुंचकर धारदार चाकू से पवन का गला रेतकर हत्या कर दी। घटना को कुछ राहगीरों ने देख लिया, जिसके बाद आरोपी मौके से भाग निकला।
पुलिस ने सूचना पर सक्रियता दिखाते हुए उसी दिन इंदिरा नहर के पास से आरोपी मोहित रावत को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लोहे का चाकू झाड़ियों से बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ गोसाईगंज थाने में धारा 103(1) बीएनएस और 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश कुमार त्रिपाठी, उपनिरीक्षक अरविंद कुमार यादव, उपनिरीक्षक ऋषभ पांडेय, हेड कांस्टेबल राजेंद्र तिवारी, कांस्टेबल प्रदीप कुमार और कांस्टेबल बृजेश कुमार शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.