
रायबरेली जनपद में सड़क हादसे से व्यक्ति की दर्दनाक मृत्यु।
रायबरेली:रायबरेली जनपद से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर आ रही है। यहां शहर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन ओवर ब्रिज पर एक तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी और फरार हो गया,

जिससे मौके पर ही बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक अपूर्व गुप्ता शहर के घंटाघर क्षेत्र का रहने वाला है। जो किसी काम से सिविल लाइन की तरफ गया हुआ था और हादसे का शिकार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।