diwali horizontal

रूस ने यूक्रेन के द्निप्रो में मचाई भीषण तबाही, 

0 70

रूस ने यूक्रेन के द्निप्रो में मचाई भीषण तबाही, 

अंतरराष्ट्रीय समाचार:रूस के हमले से लग रहा है कि पुतिन अब पूरे यूक्रेन पर कब्जा करने का प्लान बना चुके हैं. इस समय नाटो नेता हैग में रूसी खतरे से निपटने के लिए बैठकें कर रहे हैं. कई लोगों ने अंदेशा जताया है कि जो खतरा आज यूक्रेन को है, उसका सामना पूरे यूरोप को करना पड़ सकता हैपूर्वी यूक्रेन पर कब्जा करने के बाद जुलाई में रूस का कीव विजय अभियान शुरू हो सकता है. अपने इसी लक्ष्य को हासिल करने के लिए पुतिन सेना ने यूक्रेन के सैन्य और औद्योगिक हब द्निप्रो प्रांत पर जबरदस्त बमबारी की है. रूस की मिसाइल स्ट्राइक से द्निप्रो में एक दो नहीं बल्कि कई जबरदस्त विस्फोट हुए. इन धमाकों से यूक्रेन का ये प्रांत बुरी तरह से दहल गया. पुतिन का ऑपरेशन यूरोप तब शुरू होगा जब यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूस का कब्जा हो जाएगा. यूक्रेनी सेना की सप्लाई लाइन और मूवमेंट रोकने के लिए पुतिन की सेना ने द्निप्रो मिशन लॉन्च कर दिया है. 24 घंटे में द्निप्रो पर जबरदस्त बमबारी की गई है. रूस के इस्कंदर हमलों में यूक्रेन में एक और बड़ा नरसंहार हो गया है.

रूस ने 6 बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया तो द्निप्रो ट्यूब प्लांट पूरी तरह से तबाह हो गया. रूस के इस हमले में द्निप्रो की कुल 3 फैक्ट्रियां मलबे में तब्दील हो गईं है. रूस की इस्कंदर मिसाइल यूक्रेन के लिए काल बनी हुई है. यूक्रेन में तैनात अमेरिका और नाटो के एयर डिफेंस सिस्टम इस मिसाइल को रोक नहीं पा रहे हैं. यही वजह है कि यूक्रेन में विनाश का क्षेत्रफल लगातार बड़ा और भयावह होता जा रहा है.

रूसी सेना ने द्निप्रो के साथ साथ यूक्रेन के करीब एक दर्जन शहरों पर मिसाइल और ड्रोन से हमले किए. शहर अलग हो सकते हैं, लेकिन तबाही की तस्वीर कमोबेश एक जैसी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.