diwali horizontal

सदर बाजार पुलिस ने बलात्कार अपराधी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

0 103

सहारनपुर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर राजेश कुमार द्वारा अपराध की रोकथाम को लेकर वांछितों, हिस्ट्रीशीटर व अन्य अपराधों में सलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के कुशल पर्यवेक्षण में थाना सदर बाजार प्रभारी निरिक्षक हरेन्द्र सिंह ने पुलिस टीम के साथ काशीराम कालोनी बस स्टैड  के पास से वांन्छित अभियुक्त शाहिद को गिरफ्तार किया गया, इस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध  पूर्व मे थाना सदर बाजार पर मु0अ0स0370 22 धारा 376(2) (च) भादवि व 5 n 6 पोस्को अधिनियम बनाम शाहिद पुत्र मौ0 हसन निवासी काजीपुरा नवाडा रोड थाना सदर बाजार सहारनपुर पंजीकृत है, अभियुक्त को मान0 न्यायालय में पेश किया जा रहा है, उल्लेखनीय है कि दिनांक 02.07.22  को वादिया की तहरीर के आधार पर थाना सदर  बाजार पर मुकदमा कायम कराया गया था। जिसमे त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.