
तेजस्वी यादव को शाहनवाज हुसैन की लताड़!
इंडिया Live:बिहार की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज़ हो गई है। इस बार वजह बना है राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का एक बेहद विवादित बयान। वोटर लिस्ट को लेकर उन्होंने कहा, “सूत्र नहीं मूत्र…” — एक ऐसा शब्द जो न केवल असंसदीय माना जा रहा है, बल्कि राजनीतिक मर्यादाओं की भी अवहेलना करता दिख रहा है। इस बयान के सामने आते ही सियासी गलियारों में भूचाल आ गया।

बीजेपी ने इस पर तीखा ऐतराज जताया। पार्टी के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने बिना कोई नरमी दिखाए तेजस्वी पर ज़बरदस्त हमला बोला। उन्होंने कहा कि तेजस्वी का बयान लोकतंत्र और मतदाता दोनों का अपमान है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि जो नेता खुद को भविष्य का नेता मानता है, उसे ऐसे शब्दों से बचना चाहिए जो समाज में गलत संदेश दें। शाहनवाज के इस प्रहार ने तेजस्वी की राजनीति को एक बार फिर कटघरे में खड़ा कर दिया है।
तेजस्वी के बयान को लेकर सोशल मीडिया से लेकर टीवी डिबेट तक माहौल गर्म है। समर्थक इसे तेजस्वी की “बोल्ड पॉलिटिक्स” कह रहे हैं, तो विरोधी इसे “बचकाना और अमर्यादित” करार दे रहे हैं। सवाल अब ये उठ रहा है कि क्या यह बयानबाज़ी सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है या फिर ग़ुस्से में दिया गया एक गैरजिम्मेदाराना बयान?

राजनीति के इस नए बवाल ने बिहार की जनता का ध्यान एक बार फिर मुख्य मुद्दों से हटाकर जुबानी जंग पर ला दिया है। पूरा मामला अब तूल पकड़ चुका है, और हर किसी की नज़र इस बात पर है कि आने वाले दिनों में इसका सियासी असर क्या पड़ेगा