diwali horizontal

सिद्धार्थनगर ने हर्षोल्लास के साथ मनाया 37वां स्थापना दिवस, बुद्ध सर्किट और विकास परियोजनाओं की सौगात

0 61

सिद्धार्थनगर ने हर्षोल्लास के साथ मनाया 37वां स्थापना दिवस, बुद्ध सर्किट और विकास परियोजनाओं की सौगात

सिद्धार्थनगर: भगवान बुद्ध की क्रीड़ास्थली सिद्धार्थनगर ने सोमवार, 29 दिसंबर को अपना 37वां स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया। इस अवसर पर आयोजित भव्य समारोह में डुमरियागंज सांसद जगदम्बिका पाल, नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय सहित जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

भगवान बुद्ध को श्रद्धासुमन, स्तूप पूजन से हुआ शुभारंभ

स्थापना दिवस का शुभारंभ साड़ी तिराहा, सिद्धार्थ चौराहा और बर्डपुर में भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ किया गया। इसके बाद नगर पंचायत कपिलवस्तु स्थित ऐतिहासिक कपिलवस्तु स्तूप पर सांसद जगदम्बिका पाल, विधायक माता प्रसाद पाण्डेय और जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने दीप प्रज्ज्वलित कर पूजन किया।
शिवपति इंटर कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गीत और कपिलवस्तु गीतों की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को सांस्कृतिक रंग प्रदान किया।

“विश्व को युद्ध नहीं, बुद्ध दिया भारत ने”

सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा,

“विश्व ने दुनिया को युद्ध दिया, लेकिन भारत ने बुद्ध दिया। तथागत ने पूरी मानवता को अहिंसा, करुणा और दया का मार्ग दिखाया।”

उन्होंने बताया कि बुद्ध सर्किट के विकास के लिए 250 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिल चुकी है और भगवान बुद्ध के अस्थि कलश को दिल्ली से वापस कपिलवस्तु म्यूजियम लाने के प्रयास लगातार जारी हैं।

नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि यह सिद्धार्थनगर के लिए गर्व का विषय है कि इसी धरती से राजकुमार सिद्धार्थ ने संन्यास लेकर दुनिया को नई सोच और व्यवस्था दी। बुद्ध का शांति संदेश आज भी वैश्विक शांति के लिए प्रासंगिक है।

विकास की दिशा में बड़े ऐलान

जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने जनपदवासियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सिद्धार्थनगर को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए कई योजनाओं पर तेज़ी से काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कपिलवस्तु की सड़कों को 4-लेन किया जाएगा और जल्द ही लाइट एंड साउंड शोविपासना केंद्र जनता को समर्पित किए जाएंगे।

सिद्धार्थनगर के विकास से जुड़ी प्रमुख योजनाएं

योजना / परियोजना विवरण
बुद्ध सर्किट 250 करोड़ रुपये की लागत से पर्यटन सुविधाओं का विस्तार
लाइट एंड साउंड शो कपिलवस्तु में पर्यटकों के लिए नया आकर्षण
काला नमक चावल जनपद की पहचान को वैश्विक स्तर पर प्रचार
भन्तेगणों की सुविधा ठहराव हेतु कम्युनिटी सेंटर का निर्माण
सेवा कार्य भन्तेगणों को कंबल वितरण

 

सेवा और संस्कृति का संगम

स्थापना दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से भन्तेगणों को कंबल वितरित किए गए। पूरे कार्यक्रम में श्रद्धा, संस्कृति और विकास का सुंदर संगम देखने को मिला, जिसने सिद्धार्थनगर की ऐतिहासिक और आध्यात्मिक पहचान को और मजबूत किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.