
श्रावस्ती में SSR के दौरान मतदाता सूची में गड़बड़ियों पर सपा नेता मसूद आलम खान की चिंता
श्रावस्ती: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (Special Summary Revision – SSR) के लिए श्रावस्ती के जनपद प्रभारी मसूद आलम खान ने गुरुवार को मतदाता सूची पुनरीक्षण की प्रगति पर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने विभिन्न बूथों का निरीक्षण करने के बाद मीडिया से बात करते हुए निर्वाचन आयोग की नीयत पर सवाल उठाए और आरोप लगाया कि मतदाता सूची से जुड़े फॉर्म बड़ी संख्या में गलत भरे गए हैं।
BLO को प्रशिक्षण और समय दोनों की कमी: सपा नेता
मसूद आलम खान ने कहा कि बूथ लेवल अधिकारियों (BLOs) को न तो पर्याप्त प्रशिक्षण दिया गया और न ही पर्याप्त समय, जिसके कारण बड़ी संख्या में फॉर्म में त्रुटियाँ पाई गई हैं। यह गड़बड़ियाँ आने वाले चुनावों में मतदाताओं के लिए परेशानी खड़ी कर सकती हैं।
‘C’ कैटेगरी वाले मतदाताओं पर जताई चिंता
जनपद प्रभारी मसूद खां ने श्रावस्ती विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बीरपुर और कंजड़वा सहित कई बूथों का दौरा किया और बीएलओ व बीएलए (BLA) से SSR की प्रगति के बारे में जानकारी ली।
उन्होंने बताया कि
-
80 प्रतिशत से अधिक फॉर्म अपलोड हो चुके हैं, लेकिन
-
20 से 25 प्रतिशत मतदाता ‘C’ कैटेगरी में दर्ज हैं, जो अत्यंत चिंता का विषय है।
‘C’ कैटेगरी में फॉर्म आने का मतलब है कि उसमें त्रुटि या संदेह पाया गया है, जिसे ठीक न करना आगामी चुनावों में मतदान से वंचित कर सकता है। अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया कि बीएलओ के पास अब संशोधन का विकल्प उपलब्ध है और गलतियों को ठीक कराया जाएगा।
मतदाताओं से अपील
सपा नेता मसूद खां ने श्रावस्ती के सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपने बीएलओ से संपर्क कर अपने फॉर्म की स्थिति की जाँच कर लें।
-
‘A’ या ‘B’ कॉलम: फॉर्म सही माना जाएगा।
-
‘C’ कॉलम: तुरंत संशोधन कराएं, ताकि मतदान में कोई समस्या न हो।
![]()
