diwali horizontal

एसपी राजेश कुमार ने पैदल गश्त कर कराया सतर्कता का अहसास

0 142

सहारनपुर : पुलिस कप्तान आकाश तोमर के मार्गदर्शन में त्योहारों व कावड़ यात्रा को लेकर पुलिस अफसर अलर्ट हैं, इसी क्रम में एसपी सिटी राजेश कुमार ने पुलिस बल के साथ नगर के विभिन्न थाना क्षेत्र में पैदल गश्त की, इस दौरान उन्होंने जहां पुलिस के सतर्क रहने का लोगों को एहसास कराया वहीं अपराधियों और खुराफाती तत्वों को भी कड़ा संदेश दिया, पुलिस ने पैदल भ्रमण के दौरान संदिग्ध दिखे लोगों की तलाशी और उनके वाहनों के कागजात भी चैक किए, अतिक्रमण को लेकर भी सख़्ती बरती गयीं, इस दौरान व्यापारियों से भी एसपी सिटी राजेश कुमार रूबरू हुए और आम जनमानस के साथ व्यापारियों को भी उनकी सुरक्षा के लिए आश्वस्त किया गया, साथ ही उन्हें निडर रहने और पुलिस के सतर्क होने का अहसास कराया गया, इसके साथ ही शांति व सुरक्षा का भरोसा भी दिलाया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.