
प्रेम जाल में फंसाकर नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
लखनऊ: मड़ियांव पुलिस ने एक महिला से प्रेम संबंध का झांसा देकर दुष्कर्म करने, मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मानवेंद्र प्रताप सिंह (28 वर्ष), निवासी देवरिया अटरिया, जनपद सीतापुर के रूप में हुई है, जो वर्तमान में अहलादपुर, लखनऊ स्थित कृष्णा अस्पताल के पास किराये के मकान में रह रहा था।पीड़िता ने 28 मार्च, 2025 को डाक के माध्यम से शिकायत भेजी थी, जिसमें उसने बताया कि मानवेंद्र ने उसे प्रेम संबंध में फंसाकर नशीला पदार्थ दिया और बेहोशी की हालत में दुष्कर्म किया। घटना के बाद आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। शिकायत के आधार पर थाना मड़ियांव में मानवेंद्र के खिलाफ बीएनएस की धारा 64(1) (बलात्कार), 115(2) (धमकी), 123 (नशीली दवा का प्रयोग), व 351(2) (शारीरिक हिंसा) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर 13 जून की रात करीब 11:05 बजे पुलिस टीम ने अहलादपुर स्थित किराए के मकान में छापा मारकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान सुप्रीम कोर्ट और मानवाधिकार आयोग के सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया गया। आरोपी से पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया।पुलिस द्वारा आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी अन्य जनपदों से भी जुटाई जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक माजिद फारूकी, अखिलेश सिंह, शुभम तिवारी, हेड कांस्टेबल गौरव कुमार सिंह, कांस्टेबल मयंक कुमार, दुर्गेश वर्मा, अफसर अली, मनोज कुमार और महिला कांस्टेबल किरण अग्निहोत्री शामिल रहीं।आरोपी पेशे से वकील बताया जा रहा है और उसने अपने पेशे का दुरुपयोग करते हुए पीड़िता के साथ गंभीर अपराध किया है। पुलिस मामले में विधिक कार्यवाही कर रही है।
