
देवरिया: राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान सचिवालय लखनऊ द्वारा 19 जनवरी 2025 को आयोजित अलंकरण सम्मान समारोह 2025 लखनऊ विश्वविद्यालय के मालवीय सभागार में सम्पन्न हुआ,

जिसमें देवरिया के प्रख्यात कवि एवं संगीतज्ञ श्री सौदागर सिंह जी को एक लाख रुपये (1,00,000=00) पुरस्कार राशि के साथ “रामधारी सिंह दिनकर” सम्मान से माननीय श्री बृजेश पाठक जी, उप-मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार द्वारा स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति-पत्र एवं अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
सौदागर सिंह जी पिछले 25 वर्षों से नागरी प्रचारिणी सभा देवरिया से जुड़े हैं और काव्य गोष्ठी में हिस्सा लेते रहे हैं. सौदागर सिंह जी को सभा द्वारा नागरी श्री सम्मान से विभूषित किया गया है. सभा आयोजन समिति को आभार प्रकट करती है।