
लखनऊ Live: मरकजी चांद कमेटी फरंगी महल के सदर एवं इमाम ईदगाह मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली, मरकजी शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास नकवी तथा इदारा-ए-शरीहा फंरगी महल के अध्यक्ष काजी-ए-शहर मुफ्ती अबुल इरफान मियां फंरगी महली ने घोषणा की है कि शुक्रवार को माहे रमजान का चांद नहीं दिखा है। इसके अनुसार रविवार को पहला रोजा होगा, लखनऊ में आज रमजान का चांद नहीं दिखा ,लिहाजा शनिवार को रमजान नहीं है, रविवार को पहला रोजा होगा, मरकजी चांद कमेटी ने 2 मार्च को पहला रोजा होने की तसदीक की है
सऊदी अरब में आज रमजान का चांद दिख गया,कल सऊदी में पहला रोजा है।

Comments are closed.