
Lucknow:मणिपुर की घटना से पूरा देश मर्माहत है।
मणिपुर की घटना से पूरा देश मर्माहत है। देश की हर महिला इस घटना से भय और शर्म महसूस कर रही है।
लेकिन, सत्ताधारी इस मामले में भी राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं। कुर्सी के प्रेम में पागल भाजपा को न तो महिला सुरक्षा और अस्मिता की परवाह है, न ही मणिपुर के अन्य वासियों की।
आज पूरे उत्तर प्रदेश में कांग्रेसजन सरकार की इस चुप्पी के विरुद्ध मणिपुर हिंसा के पीड़ितों के लिए न्याय मांगते हुए उपवास करके कैंडल मार्च निकाल रहे हैं।
इसी कड़ी में गाज़ियाबाद, हापुड़, कानपुर और झाँसी में उपवास करके धरने पर बैठे कांग्रेसजनों की झलकियां