diwali horizontal

रामलीला का मुहूर्त शोधन किया रंगमंच आचार्य ने 

0 66
उरई (जालौन):धर्मादा रक्षिणी सभा द्वारा संचालित कोंच की अनुष्ठानी एवं ऐतिहासिक रामलीला के 170वें महोत्सव को लेकर औपचारिक रूप से तैयारियां शुरू हो गई हैं। नगर के विद्वान और रामलीला रंगमंच के आचार्य पं. रमेशचंद्र पटैरिया ने मंगलवार को पूरे विधि विधान से होने बाले रामलीला के कार्यक्रमों का मुहूर्त शोधन किया। उन्होंने रामलीला समिति के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल बबलू एवं मंत्री संजय सोनी को शोधित मुहूर्त को लेकर बताया कि रामजन्म का अनुष्ठान हवन पूजन और सजीव श्रीविग्रहों का प्राकट्य 21 सितंबर को दोपहर ठीक 12 बजे बुधवार को पुष्य नक्षत्र में रामभवन पर होगा। वहीं उन्होंने बताया 12 सितंबर सोमवार को स्टेज पूजन मुहूर्त व भगवान के वस्त्रों का क्रय व नापजोख की जाएगी। आचार्य ने बताया कि 6 सितंबर मंगलवार को झंडा मुहूर्त होगा, उस दिन धनुताल स्थित श्री लंका विजय हनुमान मंदिर से हनुमान पताका लाकर रामलीला भवन पर स्थापित की जाएगी। इस मौके पर रामलीला समिति अध्यक्ष रामकुमार अग्रवाल बबलू, मंत्री संजय सोनी, रमेश तिवारी, केशव बबेले, छुन्ना पटेल धनौरा अरविंद मिश्रा, मिरकू महाराज आदि मौजूद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.