diwali horizontal

लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में डॉक्टर के बंद घर में 18 लाख की चोरी।

0 1,028

लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में डॉक्टर के बंद घर में 18 लाख की चोरी।

Lucknow Crime News:लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र स्थित एल्डिको कालोनी में एक डॉक्टर के बंद मकान में चोरी की वारदात सामने आई है। डॉक्टर जयशंकर शुक्ला 20 जून को अपनी पत्नी पूर्णिमा के साथ यूरोप घूमने

गए थे। उनका बेटा कानपुर में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है।

चोरों ने शुक्रवार रात करीब 12 बजे मकान का मुख्य दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि चोर ढाई घंटे तक घर में रहे। इस दौरान उन्होंने कोल्ड ड्रिंक पी और चिप्स खाए। चोर करीब 18 लाख रुपए नगद, जेवरात, छह मोबाइल फोन, लैपटाप, टैबलेट, कैमरा और एलसीडी लेकर फरार हो गए। चोर डॉक्टर के ही कार में चोरी का सामान लेकर भागे हैं।

रविवार रात करीब 8 बजे डॉक्टर शुक्ला यूरोप से वापस लौटे। पड़ोसियों ने उन्हें फोन कर घर के ताले टूटे होने की सूचना दी थी। घर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि अलमारी खुली थी और सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोर जल्दबाजी में घटना में इस्तेमाल की गई लोहे की राड भी मेज पर छोड़ गए।

पीजीआई इंस्पेक्टर धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। डॉक्टर ने बताया कि घर की देखरेख के लिए एक मेड नियुक्त की गई थी, लेकिन वह एक दिन भी नहीं आई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.