diwali horizontal

लखनऊ में सुरक्षा-व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए पश्चिमी जोन में रेड अलर्ट अभियान, चारबाग क्षेत्र में चला व्यापक चेकिंग ऑपरेशन

0 30

लखनऊ में सुरक्षा-व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए पश्चिमी जोन में रेड अलर्ट अभियान, चारबाग क्षेत्र में चला व्यापक चेकिंग ऑपरेशन

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में सुरक्षा-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने तथा अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के उद्देश्य से पश्चिमी जोन में मंगलवार को एक व्यापक रेड अलर्ट चेकिंग एवं गश्त अभियान संचालित किया गया। इस अभियान का नेतृत्व पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) पश्चिमी द्वारा किया गया, जबकि उनके साथ अपर पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) पश्चिमी, सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) बाजारखाला, एसीपी केसरबाग, डॉग स्क्वॉड एवं बम निरोधक दस्ता (बॉम्ब स्क्वॉड) की टीमें भी मौजूद रहीं।अभियान के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने स्वयं क्षेत्र में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को कड़ी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने यह भी कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति पर तुरंत कार्रवाई की जाए तथा आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।रेड अलर्ट अभियान मुख्य रूप से थाना नाका क्षेत्र, चारबाग रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन, चारबाग बस स्टैंड तथा आसपास के होटल, बाजार और व्यावसायिक क्षेत्रों में संचालित हुआ। इस दौरान पुलिस टीमों ने संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान सत्यापन, वाहनों और लगेज की गहन तलाशी ली। पुलिस ने यह भी सुनिश्चित किया कि सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा बलों की पर्याप्त तैनाती बनी रहे।
डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ता की टीमों ने पूरे क्षेत्र का सूक्ष्म निरीक्षण किया और किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि पर बारीकी से निगरानी रखी। चारबाग जैसे भीड़भाड़ वाले परिवहन केंद्रों पर विशेष ध्यान दिया गया, ताकि यात्रियों और आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो और सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी न रहे।अभियान का मुख्य उद्देश्य नागरिकों में सुरक्षा के प्रति विश्वास को मजबूत करना और किसी भी संभावित आपराधिक या विघटनकारी गतिविधि को समय रहते रोकना रहा। पुलिस प्रशासन का कहना है कि ऐसे सुरक्षा अभियानों को भविष्य में और अधिक प्रभावी तरीके से चलाया जाएगा, जिससे अपराधियों में भय और आम नागरिकों में भरोसे का माहौल कायम रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.