
अज्ञात वाहन की टक्कर से ट्रक चालक की मौत, पुलिस जांच में जुटी
लखनऊ: बीती रात थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा उस समय हो गया जब किसान पथ पर दुर्जनपुर कट के पास एक ट्रक चालक की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।जानकारी के अनुसार, रविवार रात करीब 10 बजे थाना स्थानीय को सूचना मिली कि दुर्जनपुर कट पर एक व्यक्ति का सड़क हादसे में निधन हो गया है। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय लोगों से पूछताछ में प्रथमदृष्टया पता चला कि मृतक ट्रक चालक था, जो काशीपुर (नैनीताल) से ट्रक में गेहूं लादकर लखनऊ के किसान पथ होते हुए जनपद जौनपुर जा रहा था। रास्ते में ट्रक में डीजल कम होने पर वह दुर्जनपुर के पास स्थित NHAI कार्यालय पहुंचा और कर्मचारियों से नजदीकी पेट्रोल पंप की जानकारी ली। डीजल प्लास्टिक की पिपिया में भरकर लौटते समय सड़क पार करते हुए वह किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।मृतक की पहचान राजू पुत्र रमेश, उम्र लगभग 43 वर्ष, निवासी हाताई शेख, धामपुर, जनपद बिजनौर के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है।घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि दुर्घटना करने वाले वाहन की पहचान की जा सके। शव को कब्जे में लेकर नियमित पंचायतनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे की आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
