diwali horizontal

मडियांव में घर में घुसकर चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार, गहने और नकदी बरामद

0 55

मडियांव में घर में घुसकर चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार, गहने और नकदी बरामद

लखनऊ: थाना मडियांव क्षेत्र में घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से चोरी गए गहनों के साथ-साथ नकदी भी बरामद हुई है। दोनों आरोपी उसी मोहल्ले के निवासी निकले हैं, जहां वारदात हुई थी, और पड़ोस के ही घर को निशाना बनाकर उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया था।घटना 27 अप्रैल 2025 की है, जब शंकरपुर निवासी रामनाथ गुप्ता के घर में रात के समय अज्ञात चोरों ने सेंध लगाई थी। पीड़ित की ओर से ऑनलाइन ई-एफआईआर दर्ज कराई गई, जिस पर मडियांव थाने में मुकदमा संख्या 236/2025 धारा 305(ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।जांच के दौरान 6 मई को पुलिस टीम भिठौली क्रॉसिंग पर चेकिंग व संदिग्ध व्यक्ति व वाहन की तलाशी में जुटी थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि शंकरपुर चोरी कांड में शामिल संदिग्ध व्यक्ति भिठौली तिराहे के पास पुल किनारे मौजूद हैं। सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम अरविन्द पुत्र बेडीलाल उम्र 35 वर्ष और अरुण रावत पुत्र कन्हईलाल उम्र 26 वर्ष, निवासी शंकरपुर, थाना मडियांव, लखनऊ बताया।तलाशी के दौरान इनके पास से सफेद धातु की छह बिछिया (वजन 22 ग्राम), एक जोड़ी पायल (वजन 37 ग्राम) और ₹4,500 की नकदी बरामद की गई। जब पुलिस ने इनसे बरामद सामान के संबंध में पूछताछ की, तो दोनों ने एकसुर में स्वीकार किया कि उन्होंने मिलकर अपने ही पड़ोसी रामनाथ गुप्ता के घर में रात्रि के समय घुसकर चोरी की थी।पुलिस ने मामले में बरामदगी के आधार पर धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी करते हुए दोनों अभियुक्तों को उनके अपराध व पंजीकृत मुकदमे से अवगत कराते हुए हिरासत में ले लिया। गिरफ्तार आरोपियों को आवश्यक विधिक कार्यवाही के उपरांत न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।पुलिस ने गिरफ्तारी और बरामदगी के दौरान सर्वोच्च न्यायालय एवं मानवाधिकार आयोग के निर्देशों का पूर्णतः पालन किया। इसके अतिरिक्त, अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास के संबंध में अन्य थानों व जनपदों से जानकारी जुटाई जा रही है।इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली मडियांव पुलिस टीम में उपनिरीक्षक संदीप्त कुमार, उपनिरीक्षक पुष्पेन्द्र चौधरी, उपनिरीक्षक जोशी रघुवंशी और हेड कांस्टेबल कमलेश कुमार शामिल रहे। थाना मडियांव पुलिस की यह कार्रवाई क्षेत्र में सक्रिय चोर गिरोहों के विरुद्ध एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.