diwali horizontal

एटीएम बैटरी चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार, गोमतीनगर पुलिस ने बरामद की चार बैटरियां

0 32

एटीएम बैटरी चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार, गोमतीनगर पुलिस ने बरामद की चार बैटरियां

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में एटीएम से बैटरियां चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गोमतीनगर थाना पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चार चोरी की गई बैटरियां बरामद की हैं। पकड़े गए दोनों अभियुक्तों की पहचान मुकेश कुमार गौतम निवासी बहनन पुरवा, थाना विभूतिखंड, लखनऊ और मोहम्मद आलम निवासी लालपुर करौता थाना मोहम्मदपुर खाला, जनपद बाराबंकी (वर्तमान पता देवा रोड, मटियारी, चिनहट, लखनऊ) के रूप में हुई है।पुलिस के अनुसार, 9 अगस्त 2025 को विशाल खंड, गोमतीनगर स्थित कैनरा बैंक के एटीएम से अलमारी का कबर्ड तोड़कर बैटरी चोरी की गई थी। इस संबंध में वादी नीलू सिंह पत्नी अभिषेक सिंह निवासी केनरा बैंक अवध अपार्टमेंट, विपुल खंड, गोमतीनगर द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर थाना गोमतीनगर में मुकदमा संख्या 0359/2025 धारा 303(2)/324(4) बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था। विवेचना म0उ0नि0 राखी सिंह द्वारा की जा रही थी।मामले के अनावरण के क्रम में मुखबिर की सूचना पर थाना गोमतीनगर पुलिस टीम ने बुधवार को दयाल चौराहा स्थित जनेश्वर मिश्रा पार्क रोड से दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि उन्होंने 9 अगस्त को कैनरा बैंक एटीएम से एक बैटरी चोरी की थी। इसके अलावा उन्होंने इंदिरानगर स्थित यूनियन बैंक के एटीएम से भी तीन बैटरियां चोरी करने की बात कबूल की। यूनियन बैंक की चोरी से संबंधित मामला थाना गाजीपुर में मुकदमा संख्या 0370/2025 धारा 331(3)/305(ए) बीएनएस के तहत दर्ज है।गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चार अदद बैटरियां बरामद की गई हैं— एक काला-सफेद रंग की एमेरॉन कंपनी की, एक काली इक्साइड पावर सेफ, एक काली-सफेद इक्साइड और एक लाल रंग की इक्साइड ईईजेडवाई बैटरी। बरामदगी के आधार पर गोमतीनगर पुलिस ने संबंधित मुकदमे में धारा 317(2) की बढ़ोत्तरी की है।गिरफ्तारी की कार्रवाई म0उ0नि0 राखी सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अशोक कुमार, सागर कुमार तथा कांस्टेबल पवन कुमार की टीम द्वारा की गई। पुलिस अब दोनों अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी अन्य थानों और इकाइयों से जुटा रही है।गोमतीनगर पुलिस की इस कार्रवाई से एटीएम बैटरी चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में सफलता मिली है, जिससे बैंक क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूती मिलेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.