
मलिहाबाद के तिलसुवा गांव में गाली-गलौज के बाद उपजे विवाद में दो युवक गिरफ्तार, पुलिस ने शांति भंग की आशंका में की कार्रवाई
लखनऊ: लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के उत्तरी जोन अंतर्गत थाना मलिहाबाद क्षेत्र के ग्राम तिलसुवा में मंगलवार को दो पक्षों के बीच गाली-गलौज से शुरू हुआ विवाद इस कदर बढ़ गया कि पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। मामला जब मारपीट की कगार पर पहुंचा तो थाना मलिहाबाद पुलिस ने स्थिति को भांपते हुए समय रहते कार्रवाई की और दोनों पक्षों में से दो अराजक तत्वों को गिरफ्तार कर लिया।घटना की शुरुआत ग्राम तिलसुवा में उस समय हुई जब स्थानीय निवासियों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी और गाली-गलौज होने लगी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले विवाद को सुलझाने की कोशिश की और दोनों पक्षों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया। लेकिन प्रथम पक्ष के युवक विशाल यादव (पुत्र विनय यादव, उम्र 25 वर्ष) और पंकज यादव उर्फ योगेन्द्र यादव (पुत्र स्व. जसकरन, उम्र लगभग 30 वर्ष) अत्यधिक उत्तेजित हो गए और द्वितीय पक्ष के साथ हाथापाई व मारपीट पर उतर आए।पुलिस ने हालात को बिगड़ने से रोकते हुए मौके से ही दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। आरोपियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 170/126/135 बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज कर विधिक कार्यवाही की गई है।गिरफ्तार किए गए दोनों युवक ग्राम तिलसुवा, थाना मलिहाबाद, जनपद लखनऊ के ही निवासी हैं। इस कार्रवाई को उप निरीक्षक गौरी शंकर यादव एवं उप निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने अंजाम दिया।थाना पुलिस का कहना है कि गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कार्रवाई आवश्यक थी। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी यदि कोई व्यक्ति कानून-व्यवस्था भंग करने का प्रयास करता है, तो उसके खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे।ग्राम तिलसुवा में हुई इस घटना के बाद क्षेत्र में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है और पुलिस लगातार लोगों से संयम बरतने व शांति बनाए रखने की अपील कर रही है।
