
उन्नाव के राहुल वाजपेयी ने नेशनल पावर लिफ्टिंग में चौथा स्थान जीतकर बढ़ाया मान
Unnao News | उन्नाव के राहुल वाजपेयी ने नेशनल पावर लिफ्टिंग में चौथा स्थान हासिल कर बढ़ाया जिले का मान: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के उभरते हुए खिलाड़ी राहुल वाजपेयी ने राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया है। दिल्ली के बुराड़ी में आयोजित ‘शेरू क्लासिक आईपीएल’ (Sheru Classic IPL) के तत्वाधान में हुए ऑल इंडिया पावर लिफ्टिंग कंपटीशन में राहुल ने अपनी ताकत और मेहनत का लोहा मनवाते हुए चौथा स्थान प्राप्त किया।
21 साल की उम्र में 200 किलो डेडलिफ्ट
महज 21 वर्ष की उम्र में राहुल वाजपेयी ने जूनियर वर्ग की 75–82 किलोग्राम बॉडी वेट कैटेगरी में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के दौरान उन्होंने 200 किलोग्राम की डेडलिफ्ट पूरी कर सभी को चौंका दिया। देशभर से आए दिग्गज खिलाड़ियों के बीच राहुल ने यह शानदार उपलब्धि हासिल करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर 4th Rank प्राप्त की।
नेशनल चैंपियन सुरेंद्र सिंह ने किया सम्मानित
राहुल की इस उपलब्धि पर दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह में उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया गया। नेशनल चैंपियन सुरेंद्र सिंह ने मंच पर राहुल को मेडल पहनाया और प्रमाण पत्र देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान राहुल की मेहनत और अनुशासन की जमकर सराहना की गई।
निरंतर मेहनत का नतीजा है यह सफलता
राहुल वाजपेयी की यह सफलता अचानक नहीं मिली है। हाल ही में उन्होंने उन्नाव जिले में आयोजित पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता था। वहीं क्षेत्रीय स्तर पर भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल किया था। इन्हीं उपलब्धियों के आधार पर उन्हें दिल्ली नेशनल चैंपियनशिप के लिए आमंत्रित किया गया, जहां उन्होंने टॉप-5 में अपनी जगह बनाई।
उन्नाव में खुशी और गर्व का माहौल
राहुल वाजपेयी की राष्ट्रीय उपलब्धि पर उन्नाव जिले में खुशी की लहर है। खेल प्रेमियों और स्थानीय लोगों का कहना है कि सीमित संसाधनों के बावजूद राहुल ने कड़ी मेहनत और लगन से राष्ट्रीय मंच पर जिले का गौरव बढ़ाया है। सभी ने उन्हें भविष्य में और भी बड़ी उपलब्धियां हासिल करने के लिए शुभकामनाएं दी हैं।