
UP STF की बड़ी कार्रवाई: कानपुर से अंतरराज्यीय अवैध शस्त्र तस्कर गिरफ्तार, 4 पिस्टल और 7 मैगजीन बरामद
UP STF की बड़ी कार्रवाई: कानपुर से अंतरराज्यीय अवैध शस्त्र तस्कर गिरफ्तार, 4 पिस्टल और 7 मैगजीन बरामद
कानपुर: उत्तर प्रदेश विशेष कार्य बल (UP STF) को शनिवार को अवैध शस्त्र तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ की कानपुर फील्ड इकाई ने एक सक्रिय अंतरराज्यीय शस्त्र तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 4 अवैध पिस्टल और 7 मैगजीन बरामद की हैं। यह कार्रवाई कानपुर नगर के थाना सीसामऊ क्षेत्र में जी.टी. रोड के पास की गई।
एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि मध्य प्रदेश के धार जिले से अवैध हथियारों की एक बड़ी खेप कानपुर लाई जा रही है। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ टीम ने त्वरित घेराबंदी की और दोपहर करीब 3:30 बजे अभियुक्त स्वदेश कुमार सिंह (निवासी मैनपुरी) को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
बरामदगी का विवरण
गिरफ्तार अभियुक्त के पास से निम्न सामग्री बरामद की गई—
-
0.32 बोर की 4 अवैध पिस्टल
-
7 अदद मैगजीन
-
1,100 रुपये नकद
पूछताछ में हुए अहम खुलासे
पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि वह मध्य प्रदेश के धार जनपद से ‘बन्टे भाटिया’ नामक व्यक्ति से अवैध हथियार खरीदता था। स्वदेश कुमार सिंह ने स्वीकार किया कि वह पिस्टल को 20 से 25 हजार रुपये में खरीदकर कानपुर और आसपास के जिलों में 35 से 40 हजार रुपये में बेचता था। इस खुलासे के बाद एसटीएफ गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों और स्थानीय नेटवर्क की तलाश में जुट गई है।
कानूनी कार्रवाई
अभियुक्त के खिलाफ थाना सीसामऊ, कानपुर में शस्त्र अधिनियम (Arms Act) की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसटीएफ का कहना है कि अवैध शस्त्र तस्करी पर लगाम लगाने के लिए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।