
मऊ में दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा, विभिन्न जनसेवा और विकास कार्यक्रमों में करेंगे सहभागिता
मऊ में दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा, विभिन्न जनसेवा और विकास कार्यक्रमों में करेंगे सहभागिता
लखनऊ/मऊ: उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा गुरुवार से मऊ जनपद के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। अपने प्रवास के दौरान वे विभिन्न सामाजिक, जनसेवा और विकास से जुड़े कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे तथा क्षेत्र के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे।गुरुवार को मऊ पहुंचने के बाद मंत्री ए.के. शर्मा कई सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे और स्थानीय नागरिकों से संवाद करेंगे। शुक्रवार को वे बलिया मोड़, मऊ स्थित कार्यक्रम स्थल पर आयोजित “रन फॉर यूनिटी” में शामिल होंगे। इस अवसर पर वे लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे तथा युवाओं को राष्ट्र एकता, अखंडता और समरसता का संदेश देंगे।इसके उपरांत मंत्री ए.के. शर्मा बापू इंटर कॉलेज, कोपागंज में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करेंगे। वहीं अपने प्रवास के दौरान वे जूनियर हाईस्कूल मझवारा मोड़, घोसी में सरदार पटेल जयंती के अवसर पर आयोजित जनसेवा संवाद कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के दौरान मंत्री शर्मा विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे, जिससे क्षेत्र के समग्र विकास को नई गति मिलेगी।मंत्री ए.के. शर्मा के इस दौरे को मऊ जनपद के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि इस दौरान कई ऐसी परियोजनाओं को मंजूरी और प्रोत्साहन मिलने की संभावना है जो स्थानीय जनता की सुविधा और जीवनस्तर सुधारने में सहायक होंगी।
