
लखनऊ पुलिस की मुठभेड़ में जघन्य अपराध के वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, अवैध हथियार और मोटरसाइकिल बरामद
लखनऊ: पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के मध्य जोन अंतर्गत थाना मदेयगंज पुलिस ने एक गंभीर मुठभेड़ के दौरान चार वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी कमल किशोर उर्फ भद्दर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक देशी तमंचा 315 बोर, जिन्दा कारतूस और एक हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की गई है।दिनांक 28 मई 2025 को थाना मदेयगंज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी अपने सामान के साथ कहीं भागने की फिराक में है। सूचना मिलते ही पुलिस ने रघुवंशी बिल्डिंग के पास गोमती नदी की ओर जाने वाली ढाल पर आरोपी को रोकने का प्रयास किया। आरोपी ने पुलिस को देख मोटरसाइकिल लेकर भागने की कोशिश की, लेकिन लगभग 20 कदम चलने के बाद गिर गया। पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ना चाहा, तब आरोपी ने आत्मरक्षा में पुलिस पर जानलेवा फायरिंग की। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें आरोपी के बाएं पैर में गोली लगी।मौके पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर बलरामपुर अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया। आरोपी कमल किशोर उर्फ भद्दर मूल रूप से कमियापुर, थाना मानपुर, जनपद सीतापुर का निवासी है, लेकिन वर्तमान में लखनऊ के नया पक्का पुल के पास झुग्गी-झोपड़ी में रह रहा था। वह पहले से ही थाना मदेयगंज में चार वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म के गंभीर मामले में वांछित था। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक देशी तमंचा 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस, खोखा कारतूस, मिसफायर कारतूस, चिटबंदीशुदा 500 रुपये का नोट और एक हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस ने इस संबंध में दो मुकदमे दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।इस गिरफ्तारी में थाना मदेयगंज के प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस की एक सक्रिय टीम ने भूमिका निभाई। उप निरीक्षक सकीना खान, प्रमोद तिवारी, दिव्यांशु मिश्रा, इरफान अहमद, प्रदीप सिंह, नागवेंद्र सिंह, विपिन कुमार, कांस्टेबल बृजेश कुमार और हेड कांस्टेबल जितेंद्र सहित अन्य पुलिसकर्मी इस अभियान में शामिल थे।लखनऊ पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ सख्ती का संदेश गया है। पुलिस प्रशासन ने साफ कर दिया है कि अपराधियों को किसी भी सूरत में छूट नहीं दी जाएगी और सुरक्षा बल कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव कदम उठाएंगे।
