
भाई-बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार हर साल श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. इस बार राखी के पर्व को लेकर लोग असमंजस की स्थिति में हैं. उनको पता नहीं चल पा रहा है कि राखी 30 अगस्त को बांधे या फिर 31 अगस्त को. ऐसा इस बार 30 अगस्त को पूरे दिन भद्रा लगने के कारण हो रहा है. भद्रा काल में किसी भी शुभ कार्य को करने में मनाही होती है. ऐसे में जानते हैं कि फिर राखी किस दिन और किस समय बांधे.
भाई-बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार हर साल श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. इस बार राखी के पर्व को लेकर लोग असमंजस की स्थिति में हैं. उनको पता नहीं चल पा रहा है कि राखी 30 अगस्त को बांधे या फिर 31 अगस्त को. ऐसा इस बार 30 अगस्त को पूरे दिन भद्रा लगने के कारण हो रहा है. भद्रा काल में किसी भी शुभ कार्य को करने में मनाही होती है. ऐसे में जानते हैं कि फिर राखी किस दिन और किस समय बांधे.
हरियाणा में रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं के लिए बस यात्रा मुफ्त रहेगी. हरियाणा के परिवहन मंत्री ने बताया कि 29 व 30 अगस्त को महिलाएं 15 साल के बच्चों के साथ रोडवेज बस में फ्री में यात्रा कर पाएंगे
रक्षाबंधन का त्योहार करीब है. बाजार में तरह-तरह की राखियां आ गई हैं. ऐसे में अमेठी में एक समूह रक्षाबंधन के पहले प्राकृतिक राखी तैयार कर रहा है. दरअसल, अमेठी जिले के भादर विकासखंड के भवापुर गांव में स्वामी महिला स्वयं सहायता समूह है. इसमें 12 महिलाएं और 6 पुरुष शामिल हैं. समूह की महिलाओं द्वारा गाय के गोबर पाउडर, तुलसी के बीज, कलावा धागे के साथ प्राकृतिक रंग और अन्य चीजें मिलाकर रक्षाबंधन पर्व के पहले डिजाइनिंग राखी तैयार की जा रही है. बाजारों में मिलने वाली राखी से इसकी कीमत काफी कम है.