School 1 horizontal

जब पीएम मोदी की ट्रांसलेटर से हुई भारी गलती।

Plant 1 horizontal
0 41

जब पीएम मोदी की ट्रांसलेटर से हुई भारी गलती।

PM visit in Great Britain:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले दिनों ब्रिटेने के दौरे पर रहे। पीएम मोदी का ये दौरा कई मायनों में खास रहा। गुरुवार को पीएम मोदी ने ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर से मुलाकात की और इसी दौरान ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे जब अंग्रेजी का अनुवाद कर रही महिला बीच में फंसती है, तो पीएम मोदी उसको रोकते हैं और उनसे कहते हैं, Don’t Bother, We can Use English जिसका अर्थ है कोई बात नहीं… बीच-बीच में अंग्रेजी शब्दों का इस्तेमाल कर लीजिए इसको लेकर चिंता ना करिए। हालांकि, इस दौरान अनुवाद कर रही महिला ने अपनी गलती के लिए पीएम मोदी से मांफी मांगी। इसपर पीएम मोदी ने बड़े सहजता के साथ कहा कि कोई बात नहीं।

इसके बाद दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान ब्रिटिश पीएम के भाषण का हिंदी अनुवाद कर रहीं ट्रांसलेटर से एक बड़ी गलती हो गई। दरअसल, वह कुछ देर के लिए वह लड़खड़ गईं और ब्रिटिश पीएम के भाषण को अनुवाद करने में अटक गईं। इस दौरान पीएम मोदी का एक अलग अंदाज देखने को मिला।

Leave A Reply

Your email address will not be published.