diwali horizontal

योगी सरकार का बड़ा प्लान: अयोध्या, काशी और प्रयागराज बुलेट ट्रेन से जुड़ेंगे, 1000 किमी हाई-स्पीड नेटवर्क तैयार

0 53

योगी सरकार का बड़ा प्लान: अयोध्या, काशी और प्रयागराज बुलेट ट्रेन से जुड़ेंगे, 1000 किमी हाई-स्पीड नेटवर्क तैयार

उत्तर प्रदेश की धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान को वैश्विक स्तर पर नई मजबूती देने की दिशा में योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। ‘विजन-2047’ के तहत प्रदेश की प्रमुख धार्मिक नगरियों अयोध्या, काशी और प्रयागराज को बुलेट ट्रेन (High Speed Rail) नेटवर्क से जोड़ने की महत्वाकांक्षी योजना तैयार की गई है। इस परियोजना का मसौदा आवास विभाग ने मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के सहयोग से तैयार किया है।

1000 किलोमीटर का बनेगा हाई-स्पीड रेल नेटवर्क

प्रस्ताव के अनुसार उत्तर प्रदेश में लगभग 1000 किलोमीटर लंबा हाई-स्पीड बुलेट ट्रेन नेटवर्क विकसित किया जाएगा। इसका उद्देश्य राजधानी और प्रमुख धार्मिक व आर्थिक केंद्रों के बीच तेज, सुरक्षित और विश्वस्तरीय परिवहन सुविधा उपलब्ध कराना है।

प्रस्तावित प्रमुख बुलेट ट्रेन रूट (तालिका)

प्रस्तावित रूट उद्देश्य
दिल्ली – वाराणसी – प्रयागराज राजधानी को काशी और संगम नगरी से सीधा जोड़ना
लखनऊ – अयोध्या रामनगरी तक तेज और सुगम यात्रा
अन्य प्रमुख आर्थिक केंद्र प्रदेश के बड़े शहरों के बीच हाई-स्पीड कनेक्टिविटी

यह प्रस्ताव जल्द ही राज्य सरकार के माध्यम से केंद्रीय रेल मंत्रालय को भेजा जाएगा। स्वीकृति मिलने के बाद विशेषज्ञ कंपनियों का चयन कर परियोजना पर कार्य शुरू किया जाएगा।

1500 किमी दायरे में दौड़ेगी ‘नमो भारत’ (RRTS)

बुलेट ट्रेन के साथ-साथ क्षेत्रीय आवागमन को मजबूत करने के लिए सरकार 1500 किलोमीटर के क्षेत्र में ‘नमो भारत’ (RRTS – Regional Rapid Transit System) नेटवर्क विकसित करने की योजना पर भी काम कर रही है। इससे औद्योगिक, शैक्षणिक और धार्मिक केंद्रों के बीच तेज कनेक्टिविटी सुनिश्चित होगी।

RRTS से जुड़ने वाले प्रमुख शहर (तालिका)

प्रस्तावित शहर लाभ
मेरठ, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद NCR क्षेत्र में तेज आवागमन
जेवर एयरपोर्ट और औद्योगिक विकास को बढ़ावा
मिर्जापुर, वाराणसी पूर्वांचल में विकास और पर्यटन को गति

 

धार्मिक पर्यटन को मिलेगा विश्वस्तरीय विस्तार

अयोध्या और वाराणसी में श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार हवाई, सड़क और बस सेवाओं के साथ-साथ अब रेल कनेक्टिविटी को भी विश्वस्तरीय बनाने पर जोर दे रही है। बुलेट ट्रेन और RRTS नेटवर्क से न केवल यात्रा का समय घटेगा, बल्कि धार्मिक पर्यटन, निवेश और रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।

योगी सरकार का यह महाप्लान उत्तर प्रदेश को आधुनिक परिवहन संरचना के साथ एक वैश्विक धार्मिक और आर्थिक केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.