
रायबरेली: बछरावां, बारिश के मौसम में विषैले जीवो के प्रकोप से लोग अकाल मृत्यु का शिकार हो रहे हैं। मामला बछरावां नगर का है जहां पर मोहम्मद इलियास उम्र लगभग 26 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 3 बछरावां को रविवार रात किसी जहरीले जंतु ने डस लिया। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। परिजनों ने तबीयत बिगड़ी देख उसे इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया।
जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में भी उपचार के बाद तबियत में सुधार होने पर युवक को मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर किया गया। रायबरेली से लखनऊ ले जाते समय हरचंदपुर के पास युवक के शरीर में हलचल बंद हो गई। यह देखते हुए परिजनों ने बछरावां सीएचसी में परीक्षण के लिए एंबुलेंस को रुकवाया। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में बछरावां थाना अध्यक्ष ब्रजेश राय ने बताया कि मामले की सूचना मिली है। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।