
जोन 6 कश्मीरी मोहल्ला वार्ड सआदतगंज का बुरा हाल
Lucknow Nagar Nigam Negligence: जोन 6 कश्मीरी मोहल्ला वार्ड सआदतगंज का बुरा हाल सड़के और नाले के जर्जर हालत ,जर्जर सड़क व नाले की वजह से हो सकती है दुर्घटना, नगर निगम के जिम्मेदारों ने साधा मौन,
लखनऊ के सआदतगंज इलाके में महावीर मंदिर के पास (जहाँ पानी की टंकी रखी है जो बंद है ) की गली में वर्षों से नाले जर्जर,जिससे स्थिति और खतरनाक होती जा रही,खुले नाले में रोज बच्चा, बुज़ुर्ग या आम राहगीर गिर कर हो जाते है घायलउपरोक्त वार्ड में स्ट्रीट लाइट तक की नहीं है व्यवस्था ,अंधेरे के कारण बरसात में हो सकती है बड़ी घटना