diwali horizontal

दिल्ली के जंतर मंतर पर 24 नवंबर को होगा शिक्षकों का जमावड़ा।;अध्यापक पात्रता परीक्षा लागू करने के आदेश से देश के शिक्षक हैं आक्रोशित 

0 53

दिल्ली के जंतर मंतर पर 24 नवंबर को होगा शिक्षकों का जमावड़ा।;अध्यापक पात्रता परीक्षा लागू करने के आदेश से देश के शिक्षक हैं आक्रोशित 

बहराइच: टेट के संबंध में मा0 सुप्रीम कोर्ट द्वारा शिक्षकों पर अनिवार्य अध्यापक पात्रता परीक्षा टेट किये जाने के विरुद्ध अखिल भारतीय शिक्षक संघर्ष मोर्चा 24 नवंबर को दिल्ली जंतर मंतर पर धरना-प्रदर्शन करेगा। पूरे देश के 10 लाख शिक्षक दिल्ली में पहुंचकर अपनी ताकत का एहसास सरकार को कराएंगे। मोर्चे में देश के शिक्षकों के बीच में काम करने वाले 12 संगठन सम्मिलित हैं।अखिल भारतीय शिक्षक संघर्ष मोर्चे के जिला संयोजक एवं जूनियर शिक्षक संघ के अध्यक्ष विद्या विलास पाठक ने बताया कि केंद्र सरकार की संस्था एनसीटीई द्वारा पूरे देश के शिक्षकों के ऊपर अनिवार्य रूप से अध्यापक पात्रता परीक्षा लागू करने के आदेश से देश के शिक्षक आक्रोशित हैं उत्तर प्रदेश में ही 186 000 के करीब शिक्षकों पर इसका प्रभाव पड़ेगा। सभी जनपदों में दो हजार 11 के पूर्व नियुक्त सभी शिक्षक इससे प्रभावित होंगे। एनसीटीई के आदेश के विरुद्ध जंतर मंतर पर शिक्षक जुड़कर अपनी आवाज को प्रधानमंत्री तक पहुंचाने का कार्य करें करेंगे। पूरे देश में करीब एक करोड़ लोग प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से प्रभावित होंगे।संगठन 25 अक्टूबर से जनपद में शिक्षकों के बीच में दिल्ली धरने की तैयारी कराएगा। श्री पाठक ने कहा कि किसी भी दशा में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी शिक्षकों के अस्तित्व के लिए कोई समझौता मोर्चा नहीं करेगा आवश्यकता पड़ी तो हम संसद का घेराव भी करेंगे उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार भी सुप्रीम कोर्ट में डाले गए रिव्यू पिटीशन में वरिष्ठ अधिवक्ताओं को खड़ा करें ,साथ ही शिक्षा अधिकार अधिनियम 2011 के लागू होने से पूर्व नियुक्त शिक्षकों को टीटी की अनिवार्यता से मुक्त करें।

संघर्ष के प्राथमिक चरण पर जिला अधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय शिक्षा मंत्री को मांग पत्र भेजा गया है। इसी क्रम में सभी सांसदों को भी आग्रह पत्र दिया गया है कि इस व्यवहारिक अधिनियम को संसद में प्रस्ताव लाकर समाप्त करें।जिले में मोर्चा राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री राधेश्याम कनौजिया के दिशा निर्देशन में धरने की तैयारी कर रहा है।संगठन के जिला महामंत्री यादवेंद्र यादव ने कहा सभी शिक्षक संघर्ष के लिए तैयार रहें और 24 नवंबर को जंतर मंतर पहुंच कर धरने को सफल बनाएं।
प्रांतीय उपाध्यक्ष मोहम्मद सिराजुद्दीन न्यूटन ,प्रांतीय संयुक्त मंत्री भूपेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, बलवंत सिंह, मंडल उपाध्यक्ष अनीस अहमद ने इस कानून को शिक्षकों के विरुद्ध बताया और कहा इससे शिक्षण व्यवस्था प्रभावित होगी।
जिला अध्यक्ष श्री पाठक ने बताया कि इस मोर्चे में जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ, अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ, विशिष्ट बीटीसी संघ,उत्तर प्रदेश बीटीसी संघ, टी यस सी टी, एससी एसटी टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन, यूटा, अशासकीय सहायता प्राप्त शिक्षक संघ, उत्तर प्रदेश,प्राथमिक शिक्षक संघ 1160, एवं बेसिक शिक्षक संगठन सम्मिलित हैं।
मोर्चा के सभी घटक 24 नवंबर को जंतर मंतर पहुंचकर सरकार के इस फैसले का विरोध करेंगे। समस्या के समाधान तक संघर्ष जारी रहेगा।
Leave A Reply

Your email address will not be published.