
दिल्ली के जंतर मंतर पर 24 नवंबर को होगा शिक्षकों का जमावड़ा।;अध्यापक पात्रता परीक्षा लागू करने के आदेश से देश के शिक्षक हैं आक्रोशित
दिल्ली के जंतर मंतर पर 24 नवंबर को होगा शिक्षकों का जमावड़ा।;अध्यापक पात्रता परीक्षा लागू करने के आदेश से देश के शिक्षक हैं आक्रोशित
बहराइच: टेट के संबंध में मा0 सुप्रीम कोर्ट द्वारा शिक्षकों पर अनिवार्य अध्यापक पात्रता परीक्षा टेट किये जाने के विरुद्ध अखिल भारतीय शिक्षक संघर्ष मोर्चा 24 नवंबर को दिल्ली जंतर मंतर पर धरना-प्रदर्शन करेगा। पूरे देश के 10 लाख शिक्षक दिल्ली में पहुंचकर अपनी ताकत का एहसास सरकार को कराएंगे। मोर्चे में देश के शिक्षकों के बीच में काम करने वाले 12 संगठन सम्मिलित हैं।अखिल भारतीय शिक्षक संघर्ष मोर्चे के जिला संयोजक एवं जूनियर शिक्षक संघ के अध्यक्ष विद्या विलास पाठक ने बताया कि केंद्र सरकार की संस्था एनसीटीई द्वारा पूरे देश के शिक्षकों के ऊपर अनिवार्य रूप से अध्यापक पात्रता परीक्षा लागू करने के आदेश से देश के शिक्षक आक्रोशित हैं उत्तर प्रदेश में ही 186 000 के करीब शिक्षकों पर इसका प्रभाव पड़ेगा। सभी जनपदों में दो हजार 11 के पूर्व नियुक्त सभी शिक्षक इससे प्रभावित होंगे। एनसीटीई के आदेश के विरुद्ध जंतर मंतर पर शिक्षक जुड़कर अपनी आवाज को प्रधानमंत्री तक पहुंचाने का कार्य करें करेंगे। पूरे देश में करीब एक करोड़ लोग प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से प्रभावित होंगे।संगठन 25 अक्टूबर से जनपद में शिक्षकों के बीच में दिल्ली धरने की तैयारी कराएगा। श्री पाठक ने कहा कि किसी भी दशा में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी शिक्षकों के अस्तित्व के लिए कोई समझौता मोर्चा नहीं करेगा आवश्यकता पड़ी तो हम संसद का घेराव भी करेंगे उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार भी सुप्रीम कोर्ट में डाले गए रिव्यू पिटीशन में वरिष्ठ अधिवक्ताओं को खड़ा करें ,साथ ही शिक्षा अधिकार अधिनियम 2011 के लागू होने से पूर्व नियुक्त शिक्षकों को टीटी की अनिवार्यता से मुक्त करें।