diwali horizontal

प्रताप मार्केट व्यापार मंडल एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न, व्यापारियों ने एकता और सेवा का लिया संकल्प

0 33

प्रताप मार्केट व्यापार मंडल एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न, व्यापारियों ने एकता और सेवा का लिया संकल्प

लखनऊ: 3 नवम्बर 2025, दिन सोमवार को लखनऊ व्यापार मंडल की इकाई प्रताप मार्केट व्यापार मंडल एसोसिएशन का भव्य शपथ ग्रहण समारोह गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में चेयरमैन राजेंद्र अग्रवाल और युवा सशक्त महामंत्री सुमित गुप्ता की मौजूदगी ने समारोह की गरिमा को और बढ़ा दिया। इसके अलावा राकेश छाबड़ा, जितेंद्र सिंह चौहान सहित अनेक गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी भव्य बना दिया।कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि अमरनाथ मिश्र ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। नवनिर्वाचित टीम में अध्यक्ष विजय कुमार, वरिष्ठ महामंत्री अग्रवाल, कोषाध्यक्ष गजेन्द्र पाल सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामकरण अरोड़ा, उपाध्यक्ष अवतार सिंह, रविन्द्र पाल सिंह, बलवीर सिंह अरोड़ा, भूपेन्द्र सिंह सलूजा और राजीव गुप्ता शामिल रहे। वरिष्ठ मंत्री के रूप में अनिल गुलानी, मंत्री के रूप में सुरेश खत्री, प्रमोद अग्रवाल, सौरभ राजवानी और तरन बलजीत सिंह ने पद ग्रहण किया। संगठन मंत्री की जिम्मेदारी राजकुमार अग्रवाल को दी गई जबकि प्रचार मंत्री का दायित्व शालू भाई को सौंपा गया।समारोह के बाद अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि व्यापार मंडल एक ऐसा सशक्त मंच है जो व्यापारियों की समस्याओं और सुझावों को प्रशासन तक पहुंचाने का कार्य करता है। उन्होंने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों से आग्रह किया कि वे एकजुट होकर संगठन को और अधिक मजबूत बनाएं तथा व्यापारी हितों की रक्षा में सक्रिय भूमिका निभाएं।चेयरमैन राजेंद्र अग्रवाल ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि संगठन की असली ताकत उसकी एकता और अनुशासन में है। उन्होंने कहा कि ईमानदारी, सेवा भाव और पारदर्शिता ही किसी भी संगठन की सफलता के मूल स्तंभ होते हैं। उन्होंने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहें और समाज के विकास में योगदान दें।समारोह के समापन पर सभी पदाधिकारियों ने संगठन की मर्यादा बनाए रखने, व्यापारी हितों की रक्षा करने और समाज में सेवा और सहयोग की भावना को बढ़ावा देने का संकल्प लिया। इस अवसर पर उपस्थित सभी व्यापारियों ने एक स्वर में कहा कि वे संगठन को सशक्त और एकजुट बनाने में अपना पूरा सहयोग देंगे। समारोह सौहार्द और उत्साह के वातावरण में सम्पन्न हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.