diwali horizontal

खेल व्यक्ति के शारीरिक एवं मानसिक  विकास का होता है प्रमुख आधार:-करन भूषण सिंह

0 39

खेल व्यक्ति के शारीरिक एवं मानसिक  विकास का होता है प्रमुख आधार:-करन भूषण सिंह

बहराइच: जनपद में आज  सांसद खेल महोत्सव के तहत एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन बालार्क ऋषि महाविद्यालय अरई कला, फखरपुर में किया गया। आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को साकार करने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में दो ब्लॉक फखरपुर और हुजूरपुर के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं बड़ी संख्या में युवा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद करन भूषण सिंह, पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी, ब्लॉक प्रमुख अजीत प्रताप सिंह, रणवीर सिंह मुन्ना व संदीप सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य कौशलेंद्र प्रताप सिंह, ग्राम प्रधान अजय सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर सांसद करन भूषण सिंह ने कहा कि खेल व्यक्ति के शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक विकास का प्रमुख आधार हैं। “सांसद खेल महोत्सव” जैसी पहल युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने हेतु प्रेरित करती है। उन्होंने यह भी बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण एवं स्थानीय प्रतिभाओं को आगे लाना और उन्हें राष्ट्रीय मंच तक पहुँचाने का है।

पूर्व जिला पंचायत सदस्य कौशलेंद्र प्रताप सिंह और अन्य लोगों ने माल्यार्पण कर सांसद को स्मृति चिह्न भेंट किया। विधानसभा कैसरगंज एवं 57 लोकसभा क्षेत्र के इस महोत्सव में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला। आयोजन समिति के सदस्यों ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और विजेताओं को सम्मानित करने की घोषणा की। कार्यक्रम के सफल संचालन में कालेज प्रशासन एवं स्वयंसेवकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। यह आयोजन क्षेत्र में खेल और युवा जागरूकता को नया आयाम देने वाला साबित हुआ। इस मौके पर कैसरगंज के भाजपा संयोजक गौरव वर्मा, जिलाध्यक्ष बृजेश पांडेय, जिला उपाध्यक्ष रण विजय सिंह, राजन सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.