
खेल व्यक्ति के शारीरिक एवं मानसिक विकास का होता है प्रमुख आधार:-करन भूषण सिंह

पूर्व जिला पंचायत सदस्य कौशलेंद्र प्रताप सिंह और अन्य लोगों ने माल्यार्पण कर सांसद को स्मृति चिह्न भेंट किया। विधानसभा कैसरगंज एवं 57 लोकसभा क्षेत्र के इस महोत्सव में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला। आयोजन समिति के सदस्यों ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और विजेताओं को सम्मानित करने की घोषणा की। कार्यक्रम के सफल संचालन में कालेज प्रशासन एवं स्वयंसेवकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। यह आयोजन क्षेत्र में खेल और युवा जागरूकता को नया आयाम देने वाला साबित हुआ। इस मौके पर कैसरगंज के भाजपा संयोजक गौरव वर्मा, जिलाध्यक्ष बृजेश पांडेय, जिला उपाध्यक्ष रण विजय सिंह, राजन सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।