diwali horizontal

डीएम सीडीओ के निर्देशन में चित्तौरा ब्लाक की टीम ने किया बेहतरीन कार्य

0 215

मुख्यमंत्री से चाभी पाकर काफी खुश नजर आए चित्तौरा के लाभार्थी।

बहराइच : बसंत पंचमी महाराजा सुहेलदेव जन्मवोत्सव को सफल बनाने के लिए विकास खण्ड चित्तौरा की टीम ने ज़िलाधिकारी शम्भु कुमार मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना के निर्देशन में बेहतरीन कार्य किया है इसमे बीडीओ चित्तौरा सुभाष चन्द्र सरोज की भूमिका सराहनीय रही है इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई है जिसका प्रमाण तब देखने को मिला जब लाभार्थियों के मुख्यमंत्री से सम्मान पाते ही चहकने लगे थे।इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री जन सहभागिता निराश्रित गौवंश योजना के तहत हरिकेश राजभर को प्रमाण पत्र आजीविका एक्सपे्रस के अन्तर्गत गांधी स्वयं सहायता समूह बभनीसैदा रिसिया की रीना देवीहजरत स्वयं सहायता समूह बलभ्रदपुर रिसिया गीता व आयशा स्वयं सहायता समूह की आयशा खातून को वाहन की चाभी जय मां संतोषी स्वयं सहायता समूह नगरौर की वंदना ढूसियां को समूह को स्टार्टप कास्ट का चेक खुशी अजीविका सहायता समूह मछियाही चित्तौरा नीरज कुमारी को कोटे की दुकान का संचालन का बालाजी स्वयं सहायता समूह रायपुर चित्तौरा की सुनीता को सामुदायिक शौचालय संचालन का प्रमाण पत्र ग्राम समसा तरहर चित्तौरा की शीशम देवी को प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण, ग्राम खलिलपुर चित्तौरा की श्रीमती राजेश्वरी को मुख्यमंत्री आवास योजना व मोहल्ला हमजापुर की कामिनी वर्मा को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी का प्रमाण पत्र तथा ग्राम चित्तौरा की मीना आर्या को आयुष्मान भारत योजना का प्रमाण पत्र का वितरण किया।

इस अवसर पर सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, नानपारा श्रीमती माधुरी वर्मा, बलहा श्रीमती सरोज सोनकर, विधायक श्रावस्ती राम फेरन पाण्डेय, प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन मुकेश मेश्राम, महानिदेशक पर्यटन रवि कुमार एन.जी., आयुक्त देवी पाटन मण्डल एस.बी.एस रंगाराव, डीआईजी डा राकेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी शम्भु कुमार, पुलिस अधीक्षक डा विपिन कुमार मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, सहित अन्य अधिकारी, महाराजा सुहेल देव स्मृति न्यास बहराइच के उपाध्यक्ष यशवेंद्र विक्रम सिंह,प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश वर्मा बीडीओ सुभाषचन्द्र सरोज एडीओ आइएसबी सूर्य प्रकाश तिवारी एडीओ पंचायत मंशाराम यादव एडीओ कोऑपरेटिव अमरनाथ बीडीओ शिवपुर बीडीओ मिहींपुरवा बीडीओ तेजवापुर रिसिया महसी ग्राम पंचायत,ग्राम विकास अधिकारी सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.