
लाखों दियो की रौशनी से झिलमिलाने लगी सुहेलदेव नगरी।
बहराइच : बसंत पंचमी महाराजा सुहेलदेव जन्मवोत्सव के मौके पर अंधेरा होते ही खूबसूरत नज़ारा लोगों के मन को मोहने लगा लाखोँ दीपों की रौशनी से सुहेलदेव की भूमि चित्तौरा की सुहेल नगरी झिलमिलाने लगी जिसको देखने के लिये हज़ारों लोगों का जमावड़ा लग गए।इस एहतिहासिक कार्य मे लगी

बेसिक शिक्षा टीम की जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार यादव ने जमकर सराहना करते हुए बताया कि हमारे अधिकारियों कर्मचारियों और शिक्षकों की जी जान से की गई मेहनत ने आज इतने खूबसूरत माहौल को बनाया है।

इस कार्य मे बीइओ अशोक कुमार सिंह सहित सभी बीइओ वीरेन्द्र पाल सिंह रामू लाल सूर्यकुमार पाण्डेय सहित सभी की भूमिका सराहनीय है।