diwali horizontal

नहर में अज्ञात युवक शव मिलने से मचा हड़कंप

0 245

सफीपुर,उन्नाव : स्थानीय नगर से कुछ दूरी पर निकली शारदा नहर की शाखा में ग्रामीणों द्वारा तेज बहाव पानी में बहते हुए शव को देखे जाने से हड़कंप मच गया ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर की झाल में फंसे शव को निकलवा कर शिनाख्त करवाई, लेकिन शव की शिनाख्त न होने पर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह भेज दिया,

 

कोतवाली क्षेत्र के शारदा नहर के तेज बहाव पानी के कारण ग्राम बम्हना के बाहर पुल से कुछ दूरी पर किनारे पानी में अज्ञात युवक का नग्न अवस्था में शव होने की सूचना पुलिस को मिली सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक हरिकेश राय व उपनिरीक्षक मनोज सिंह अपने दलबल के साथ मौके पर पहुँचकर झाल में फंसे  शव को निकलवा कर आसपास के लोगों से शिनाख्त करायी मगर शिनाख्त न  होने पर शव का पंचनामा करने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। जब कि उसके एक दाहिने में शनीम नाम गुदा हैं तथा पैरों से दिव्यांग होने की

Leave A Reply

Your email address will not be published.