diwali horizontal

38 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस 

0 168

 

अमेठी : केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में अंतरजातीय प्रेम विवाह की वजह से दिनदहाड़े सरे बाजार 38 वर्षीय युवक की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई। खाकी के इकबाल को चुनौती देते हुए बदमाशों ने हत्याकांड की बड़ी वारदात को अंजाम दिया जहां बाजार से घर जा रहे हैं एक युवक को बाइक सवार बदमाशों ने पहले तो हाकियों से पीटा और बाद में खेतों में दौड़ाकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई युवक की हत्या से प्रसाशनिक अमले में हड़कंप मच गया।जिसके बाद सीओ समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुँची और शव को अस्पताल भिजवाकर हत्यारों की तलाश शुरू कर दी। मृतक के भाई आरोप है कि अंतरजातीय प्रेम विवाह की वजह से उसके भाई की हत्या हुई है।

मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के हथकिला चौराहे का है जहाँ संग्रामपुर थाना क्षेत्र के करौंदी के रहने वाले सुधीर श्रीवास्तव बाइक से बाजार से अपने घर जारहे थे। अभी सुधीर गांव के बाहर हथकिला बाजार के पास पहुँचे ही थे कि सामने से आये बाइक सवार दो बदमाशो ने सुधीर पर हॉकी से हमला कर दिया। सुधीर अपनी जान बचाने के लिए खेतों की तरफ भागा तो बदमाशों ने दौड़ाकर गोली मार दी। सुधीर की हत्या के बाद दोनों बदमाश असलहा लहराते मौके से फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई युवक की हत्या की जानकारी मिलते ही सीओ समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल पहुँचाया। वहीं हत्यारों की तलाश के लिए पुलिस ने जिले की सीमा को सील कर हत्यारों की तलाश शुरू कर दी लेकिन हत्यारों का कहीं कोई सुराग नही लगा।

मृतक के भाई की माने तो उसके परिवार की किसी से कोई रंजिश नही है। उसके भाई सुधीर ने 2015 ने अंतरजातीय प्रेम विवाह किया था जिस कारण उसके भाई की हत्या हुई है। वो मुख्यमंत्री से मांग करता है कि हत्याकांड की निष्पक्ष जांच हो दोषियों को कड़ी सजा दी जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.