diwali horizontal

महेश्वरी के निधन पर रामपुरा के पत्रकारों में शोक श्रद्धांजलि अर्पित

0 121
माधौगढ़ (जालौन)। जनपद के वरिष्ठ पत्रकार समाजसेवी सुरेश महेश्वरी गोहन के निधन पर रामपुरा के पत्रकारों ने शोक सभा आयोजित कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की जनपद जालौन की पत्रकारिता में सम्मानित एवं जिला ग्रामीण पत्रकार परिषद के संस्थापक सुरेश महेश्वरी गोहन का निधन होने पर विकासखंड रामपुरा परिसर में क्षेत्र के अनेक पत्रकारों ने एकत्रित होकर शोक सभा कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की । इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार विजय द्विवेदी ने गौलोकवासी सुरेश महेश्वरी को अपना व्यक्तिगत मित्र बताते हुए सदैव सत्य का साथ देने वाले कलम का निर्भीक सिपाही बताया। वरिष्ठ पत्रकार अमित पुरवार ने श्री महेश्वरी को सरल मिलनसार कर्तव्य के प्रति ईमानदार पत्रकार बताते हुए कलम की दुनिया अपूरणीय क्षति बताया । वरिष्ठ पत्रकार डॉ आर के मिश्रा ने भी श्री माहेश्वरी के निधन को पत्रकारिता क्षेत्र की बड़ी क्षति बताया । इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार गजेंद्र सिंह चौहान , पवन सिंह सीरोठिया, कुलदीप जाटव, मनोज शिवहरे,दीपक उदैनिया,अनुज शर्मा , अंकित याज्ञिक, पूरन प्रताप सिंह , श्रवण कुमार तिवारी , राकेश दौहरे, सौरभ रामपुरा , निखिल तिवारी, अमन अवस्थी, रविंद्र दीक्षित ‘टोनी’ , कुलदीप सिंह भदौरिया , नरेंद्र सिंघानिया , मोनू द्विवेदी , योगेश वर्मा मीडिया सहित अनेक पत्रकार व मीडिया कर्मी उपस्थित थे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.