diwali horizontal

डा. एसपी सिंह पटेल को शिक्षक मत देकर विजयी बनाए रेवती रमण सिंह

मुलायम सिंह यादव जी को भारत रत्न मिलना चाहिए क्योंकि शिक्षा-शिक्षक उत्थान में अनुकरणीय कार्य किया।

0 70

 

 

प्रयागराज । पूर्व सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह ने समाजवादी पार्टी के इलाहाबाद- झांसी खण्ड निर्वाचन के लिए रामरती महाविद्यालय के प्रांगण में एक शिक्षकों की बैठक करते हुए कहा कि साफ सुथरी छवि के एसपी सिंह पटेल शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ही ईमानदारी से कार्य कर हर संघर्ष में रहे हैं इसलिए इनकों विजयी बनाऐँ।
उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव जी ने शिक्षक और शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ही अनुकरणीय कार्य किया है जिससें प्रदेश में शिक्षा व शिक्षक के स्तर मे गुणात्मक सुधार हुआ।
इलाहाबाद-झांसी शिक्षक निर्वाचन में सपा प्रत्याशी डा. एसपी सिंह पटेल ने कहा कि यह चुनाव रोजीरोटी अस्तित्व बचाने वाला चुनाव हैं ।उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में हम लोगों की स्थिति बहुत ही मजबूत हैं क्योंकि पूरे निर्वाचन जिले में हम लोगों ने सीधे सम्पर्क किया गया है, हमने जमीनी कार्य किया हैं, उसी के बल पर भरपूर समर्थन मिल रहा है। उन्होंने ने कहा कि भाजपा सरकार मे विधालय खोलना चलाना बहुत ही मुश्किल कार्य हो गया यह सब शिक्षा से गरीबों को दूर करने की कोशिश हैं।
नि. सपा जिलाउपाध्यक्ष विनय कुशवाहा ने कहा कि साफ सुथरी ईमानदार छवि के डा.एसपी सिंह पटेल को वोटकर उनको विधान परिषद में भेजने का काम करें जिससें सपा को विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष का दर्जा मिलें इसलिए सपा के लिए यह चुनाव बहुत आवश्यक हैं सभी कार्यकर्ता सिर्फ एक-एक शिक्षक से सम्पर्क करें तो जीत सुनिश्चित हो।
संचालन अजय सिंह पटेल अध्यक्षता गौरीशंकर सिंह पटेल, बैठक में पूर्व प्रमुख अमर सिंह राठौर, रंजीत सोनकर, बाबू लाल, इंद्रबली सिंह पटेल आदि रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.