diwali horizontal

सपा के दामाद बनने जा रहे क्रिकेटर रिंकू सिंह, सांसद प्रिया सरोज से की सगाई

0 139

अलीगढ़/ मछलीशहर,: हरफनमौला क्रिकेटर रिंकू सिंह ने उत्तर प्रदेश के मछली शहर से समाजवादी सांसद प्रिया सरोज से सगाई कर ली है. पिछले कुछ सालों से क्रिकेट की पिच पर लगातार धमाकेदार प्रदर्शन कर सितारों की तरह चमकने वाले अलीगढ़ के रिंकू सिंह अब जल्द ही शादी के बंधन में बंधन जा रहे हैं.मात्र 25 साल की उम्र में सांसद बनने वाली प्रिया सरोज से रिंकू सिंह जल्द ही शादी करने जा रहे हैं.

 

रिंकू सिंह के बारे में तो आप सब को पता ही है. बात प्रिया सरोज की कर लेते हैं. मछली शहर से सांसद प्रिया सरोज सुप्रीम कोर्ट में वकील रही हैं और उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है.

एमिटी यूनिवर्सिटी से किया LLB

 

प्रिया सरोज का जन्म 23 नवंबर 1998 को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में हुआ था. मछलीशहर लोकसभा सीट पर उन्होंने 35,850 वोटों को मार्जिन से जीत दर्ज की थी. उनकी शिक्षा की बात करें तो प्रिया ने दिल्ली दे एयर फोर्स गोल्डन जुबली इंस्टीट्यूट से स्कूलिंग की. इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीए किया और फिर नोएडा की एमिटी यूनिवर्सिटी से एलएलबी की डिग्री ली.

 

तूफानी रिंकू:

बात अगर रिंकू सिंह की करें तो रिंकू ने अभी तक वनडे मैच खेले हैं. उन्होंने 2 पारियों में 27.50 की औसत और 134.14 के स्ट्राइक रेट से 55 रन बनाए हैं. वनडे इंटरनेशनल में उनका सर्वाधिक स्कोर 38 रन है. यही नहीं रिंकू ने अब तक 30 टी20 मैच खेले हैं.

 

इस दौरान उन्होंने 22 पारियों में तूफानी पारी खेलते हुए 507 रन ठोके हैं. टी20 फॉर्मेट में रिंकू सिंक का औसत 46.09 है और स्ट्राइक रेट 165.14 की है. टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने अब तक 3 अर्धशतक लगाए हैं जिनमें उनका बेस्ट स्कोर 69 नाबाद है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.