
लखनऊ: माल थाना क्षेत्र में वाहन चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, चार दोपहिया वाहन बरामद
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस ने वाहन चोरी के एक सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए इसके दो शातिर सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। माल थाना क्षेत्र में हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने चार चोरी की गई दोपहिया वाहनें बरामद की हैं, जिनमें तीन मोटरसाइकिल और एक एक्टिवा स्कूटी शामिल है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इरफान उर्फ हकला और शादाब उर्फ फकड़ी के रूप में हुई है, जिनकी उम्र करीब 19 वर्ष है। दोनों युवक पहले भी कई आपराधिक मामलों में जेल जा चुके हैं।पुलिस को यह सफलता उस समय मिली जब उपनिरीक्षक मोहम्मद रोशन, प्रिंस कुमार और अमरपाल साहू अपनी टीम के साथ रुदानखेड़ा पुलिया पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान शाहमऊ की दिशा से एक मोटरसाइकिल और एक एक्टिवा स्कूटी पर सवार दो युवक आते दिखे। पुलिस ने उन्हें रोककर जब कागजात दिखाने को कहा, तो वे कागज नहीं दिखा सके। गाड़ियों पर नंबर प्लेट भी नहीं लगी थी। पूछताछ के दौरान दोनों ने स्वीकार किया कि ये वाहन उन्होंने कुछ दिन पहले लखनऊ से चोरी किए थे और आज उन्हें बेचने जा रहे थे।गिरफ्तार इरफान उर्फ हकला, ग्राम जगतीखेड़ा, थाना माल और शादाब उर्फ फकड़ी, ग्राम हुसैनपुर ददई, थाना रहीमाबाद के निवासी हैं। दोनों युवक डेयरी से जुड़े कार्य करते हैं, लेकिन चोरी की वारदातों में भी लंबे समय से सक्रिय थे। पुलिस पूछताछ में इन्होंने यह भी कबूल किया कि उन्होंने अपने साथियों वारिस, आसिफ और सलमान के साथ मिलकर दो और मोटरसाइकिलें चोरी की थीं, जिन्हें शाहमऊ के जंगल में छिपा कर रखा गया है। इनके तीनों साथी पहले ही अलग-अलग मामलों में जेल भेजे जा चुके हैं।गिरफ्तार आरोपियों के पास से बरामद वाहनों में एक स्प्लेंडर प्रो मोटरसाइकिल (UP32EV9533), एक ग्रे रंग की एक्टिवा स्कूटी (UP32HY9920), एक स्प्लेंडर प्लस बाइक (UP32MR0357) जो थाना अलीगंज में दर्ज मुकदमे से संबंधित है, और एक बिना नंबर की काली स्प्लेंडर प्लस शामिल है, जिसका चेसिस नंबर 03M18E02908 है।पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, इरफान उर्फ हकला के खिलाफ पहले से ही चार आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें एससी/एसटी एक्ट, मारपीट, जान से मारने की धमकी और हालिया वाहन चोरी के मामले शामिल हैं। वहीं शादाब उर्फ फकड़ी के खिलाफ भी विभूतिखंड और माल थाने में चोरी और अन्य अपराधों के तीन मुकदमे दर्ज हैं।इन दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना माल में मुकदमा संख्या 164/2025, धारा 317(2)/317(4) बीएनएस के अंतर्गत विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तारी के बाद दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली माल थाना पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मोहम्मद रोशन, प्रिंस कुमार, अमरपाल साहू, कांस्टेबल आशीष, अर्जुन सिंह और जसवीर सिंह शामिल रहे। पुलिस का मानना है कि इनकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण पाने में मदद मिलेगी और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में भी तेजी लाई जाएगी।
